पूर्व एसपीओ की पीएलएफआइ ने की हत्या
मनोहरपुर/आनंदपुर : पीएलएफआइ के आकाश दस्ता ने आनंदपुर थानांतर्गत गोइराबेड़ा के डिपाटोली में पूर्व एसपीओ (स्पेशल पुलिस ऑफिसर) सह झामुमो कार्यकर्ता नेलन तोपनो (50) की गोली मारकर हत्या कर दी. नेलन के पीठ व सिर में गोली लगी थी. मृतक नेलन की बड़ी बेटी ज्योति तोपनो के फर्द बयान पर तीन पीएलएफआई सदस्यों पर हत्या […]
मनोहरपुर/आनंदपुर : पीएलएफआइ के आकाश दस्ता ने आनंदपुर थानांतर्गत गोइराबेड़ा के डिपाटोली में पूर्व एसपीओ (स्पेशल पुलिस ऑफिसर) सह झामुमो कार्यकर्ता नेलन तोपनो (50) की गोली मारकर हत्या कर दी. नेलन के पीठ व सिर में गोली लगी थी. मृतक नेलन की बड़ी बेटी ज्योति तोपनो के फर्द बयान पर तीन पीएलएफआई सदस्यों पर हत्या का मामला आनंदपुर थाने मे दर्ज किया गया है.
पीएलएफआइ ने पूर्व एसपीओ…
एसपी अनीश गुप्ता समेत स्थानीय विधायक जोबा मांझी ने मंगलवार को आनंदपुर थाना पहुंचकर पुलिस व परिजनों से घटना की जानकारी ली.
संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही पुलिस
घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. पूर्व में पीएलएफआइ मामले में शामिल व संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है. आनंदपुर थाने से एसपी अनीश गुप्ता ने हिरासत में लिए गये लोगों से पूछताछ की. मृतक नेलन की बड़ी बेटी ज्योति तोपनो के फर्द बयान पर तीन पीएलएफआई सदस्यों पर हत्या का मामला आनंदपुर थाने मे दर्ज किया गया है. एसपी अनीश गुप्ता ने कहा िक पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है. मामले का उद्भभेदन जल्द किया जाएगा. ऐसी घटनाएं समर्थन मिलने पर ही होती है. नक्सली समर्थकों को चेतावनी दी जा रही है, उन्हें बख्शा नहीं जायेगा.
लेवी को लेकर घटना की आशंका
झामुमो कार्यकर्ता नेलन तोपनो विधायक निधि से स्वीकृत एक हजार फीट पीसीसी सड़क का निर्माण करा रहा था. डिपाटोली से मध्य विद्यालय गोइराबेड़ा तक पीसीसी का निर्माण कार्य 21 जून से शुरू कराया था. नौ जुलाई को काम बंद कर दिया था. जानकारी के अनुसार 400 फीट पीसीसी सड़क का काम बाकी है. आशंका है कि ठेकेदारी में लेवी को लेकर किसी प्रकार का विवाद हो. इस कारण घटना को अंजाम दिया गया हो.
शव से 15 फीट दूर झाड़ियों में मिली बाइक
घटनास्थल पर नेलन का शव का आधा हिस्सा (कमर के नीचे) पीसीसी सड़क और कमर से ऊपर का हिस्सा झाड़ियों में मुंह के बल गिरा था. शव से करीब 15 फीट दूर सड़क किनारे झाड़ियों में नेलन की पल्सर बाइक (जेएच 01 एयू / 6401) पड़ी थी. पुलिस को अनुमान है कि पहली गोली पीठ पर मारी गयी, जिससे नेलन लड़खड़ा कर गिर गया. दूसरी गोली कनपटी के ऊपर मारी गयी. पुलिस को मिला खोखा सम्भवतः नजदीक से मारी गयी गोली का है.
आनंदपुर
आनंदपुर-रोबोकेरा मुख्य मार्ग पर दिया घटना को अंजाम