डीलरों ने किया बीएलओ का कार्य करने से इनकार

डीलरों ने किया बीएलओ का कार्य करने से इनकार एमओ के समक्ष राशन डीलरों ने किया विरोध प्रज्ञा केंद्र लाइसेंस के लिए आवेदन करें राशन डीलर नोवामुंडी : नोवामुंडी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी बिनोद कुमार सिन्हा ने बुधवार को पीडीएस डीलरों के साथ बैठक की. इसमें डीलरों ने बीएलओ का काम करने से इनकार कर दिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2017 4:55 AM

डीलरों ने किया बीएलओ का कार्य करने से इनकार

एमओ के समक्ष राशन डीलरों ने किया विरोध
प्रज्ञा केंद्र लाइसेंस के लिए आवेदन करें राशन डीलर
नोवामुंडी : नोवामुंडी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी बिनोद कुमार सिन्हा ने बुधवार को पीडीएस डीलरों के साथ बैठक की. इसमें डीलरों ने बीएलओ का काम करने से इनकार कर दिया. वहीं एमओ के पास विरोध दर्ज कराया. एमओ ने कहा कि मैंने राशन डीलरों को बीएलओ कार्य कराने का निर्देश नहीं दिया है. इस संबंध में वरीय अधिकारियों से भी लिखित आदेश प्राप्त नहीं हुआ है. हालांकि पश्चिम सिंहभूम में एक भी राशन डीलर बीएलओ का काम नहीं कर रहा है. पीडीएस डीलर स्वयं निर्णय लें. एमओ ने कहा कि सरकार राशन डीलरों के लिए रोजगार सृजन कर रही है. प्रज्ञा केंद्र खोलने के लिए लाइसेंस निर्गत करेगी. इसके लिए 83 राशन डीलरों में सिर्फ छह ने आवेदन दिया है. उन्होंने सभी राशन डीलरों से अविलंब आवेदन करने का निर्देश दिया.
एक से पांच तारीख तक राशन वितरण न करें डीलर
एमओ बीके सिन्हा ने कहा कि राशन डीलर हर माह एक से पांच तारीख तक राशन वितरण न करें. इस दौरान रांची में ई-पॉश सिस्टम अपडेट किया जाता है. इसके कारण ई-पॉश मशीन बंद रहती है. जेटेया में पिछले माह एक राशन डीलर को बिना ई-पॉश के राशन वितरण करते पाया गया. उन्होंने राशन डीलरों को सख्त लहजे में हिदायत दी कि ई-पॉश मशीन अगर वितरण नहीं दिखायेगी, तो डीलर का राशन काट कर आवंटन प्राप्त होता है. डीलरों को सावधानी बरतने की जरूरत है.

Next Article

Exit mobile version