फोरलेन सड़क के लिए नहीं देंगे जमीन
सोनुवा बाजार के रैयतों ने बैठक कर लिया निर्णय सोनुवा : सोनुवा बाजार क्षेत्र में मुख्य सड़क फोरलेन नहीं, बल्कि टू लेन बने. उक्त निर्णय सोनुवा बाजार के अलावा सड़क किनारे बसे रैयतों ने बुधवार को बैठक कर लिया. सोनुवा बाजार परिसर में हुई बैठक में रैयतों ने कहा कि भूमि राजस्व विभाग द्वारा मुख्य […]
सोनुवा बाजार के रैयतों ने बैठक कर लिया निर्णय
सोनुवा : सोनुवा बाजार क्षेत्र में मुख्य सड़क फोरलेन नहीं, बल्कि टू लेन बने. उक्त निर्णय सोनुवा बाजार के अलावा सड़क किनारे बसे रैयतों ने बुधवार को बैठक कर लिया. सोनुवा बाजार परिसर में हुई बैठक में रैयतों ने कहा कि भूमि राजस्व विभाग द्वारा मुख्य सड़क को फोरलेन बनाने के लिए सर्वे किया जा रहा है. सड़क निर्माण को लेकर सौ फीट जमीन का सर्वे किया जा रहा है, जिसका विरोध करते हैं. रैयतों ने बताया सड़क फोरलेन बनने से बाजार क्षेत्र में बने दर्जनों घर व दुकानें टूट जायेंगी.
सोनुवा का मुख्य बाजार पूरी तरह बरबाद हो जायेगा व कई रैयत भूमि हीन हो जायेंगे. बैठक में इस संबंध में राज्यपाल के अलावा मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक व उपायुक्त मांग पत्र सौंपने का निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता गोलमुंडा मुखिया सुज्ञानी कोड़ाह ने की. मौके पर बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष बसंत प्रधान, शैलेश्वर प्रधान, सोनाराम महतो, यशवंत प्रधान, हिरेंद्र प्रधान, नवोद प्रधान, सुभाष प्रधान, कालिया प्रधान, प्रकाश प्रधान समेत काफी संख्या में रैयत उपस्थित थे.