15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल की दीवार फांद भागा तीसरी कक्षा का छात्र, आरपीएफ ने पकड़ा

थोलकोबाद आवासीय स्कूल का मामला आरपीएफ ने हिदायत देकर स्कूल प्रबंधन को सौंपा मनोहरपुर : प्रखंड़ के मनीपुर स्थित थोलकोबाद कैंप आवासीय विद्यालय में अध्ययनरत तीसरी कक्षा का छात्र जोटो केराई (10) बुधवार तड़के तीन बजे स्कूल की दीवार फांद कर रेलवे स्टेशन पहुंच गया, जहां आरपीएफ की नजर पड़ने पर उससे पूछताछ की गयी. […]

थोलकोबाद आवासीय स्कूल का मामला

आरपीएफ ने हिदायत देकर स्कूल प्रबंधन को सौंपा
मनोहरपुर : प्रखंड़ के मनीपुर स्थित थोलकोबाद कैंप आवासीय विद्यालय में अध्ययनरत तीसरी कक्षा का छात्र जोटो केराई (10) बुधवार तड़के तीन बजे स्कूल की दीवार फांद कर रेलवे स्टेशन पहुंच गया, जहां आरपीएफ की नजर पड़ने पर उससे पूछताछ की गयी. जोटो ने आरपीएफ पदाधिकारी डीके सिंह को बताया कि वह सारंडा के नयागांव का रहनेवाला है. वह अपने साथी छात्रों की प्रताड़ना से तंग आकर स्कूल से भाग निकला. स्टेशन वह अपने घर जाने के लिए आया है.
जोटो के मुताबिक छात्रावास में उसके कमरे में ही रहनेवाले कक्षा 4 व 6 के तीन छात्र उसके साथ मारपीट करते हैं. इसके बाद श्री सिंह ने बच्चे के पिता को मामले की जानकारी दी. इधर आरपीएफ द्वारा स्कूल के प्रधानाध्यापक एसएन देहुरी को बुलाकर हिदायत देते हुए बच्चे को उनके सुपुर्द कर दिया गया. दूसरी ओर मामले को लेकर आरोपी छात्रों ने मारपीट की बात से इनकार किया है. एचएम सुरेंद्र नाथ देहुरी ने बताया कि उसके पिता सिरका केराई सोमवार को उसे स्कूल छोड़ कर गये हैं. जोटो एक साल में अब तक पांच बार स्कूल की दीवार फांद कर भाग चुका. वह यहां रहना ही नहीं चाहता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें