10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरसात में ही पीसीसी सड़कों का निर्माण करें

बंदगांव : पीएमजीएसवाइ स्टेट क्वालिटी मॉनीटर (एसक्यूएम) की टीम बुधवार को बंदगांव पहुंची. इस दौरान टीम ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत हिरणीफॉल, कोपा से केंदुजुडी भया लोटा सड़क एवं सुवानसाई से कराईकेला पंचायत भवन करीब दो किमी तक बन रही सड़क का निरीक्षण किया. टीम के सदस्य चितरंजन पारीकर ने निर्माणाधीन सड़कों पर […]

बंदगांव : पीएमजीएसवाइ स्टेट क्वालिटी मॉनीटर (एसक्यूएम) की टीम बुधवार को बंदगांव पहुंची. इस दौरान टीम ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत हिरणीफॉल, कोपा से केंदुजुडी भया लोटा सड़क एवं सुवानसाई से कराईकेला पंचायत भवन करीब दो किमी तक बन रही सड़क का निरीक्षण किया. टीम के सदस्य चितरंजन पारीकर ने निर्माणाधीन सड़कों पर जगह-जगह खुदाई कर मेटेरियल की जांच की. सड़क पर बन रहे आरसीसी पुलिया तथा सड़क की चौड़ाई की मापी की.

उन्होंने कहा कि मिट्टी मुरुम सड़क की चौड़ाई सात फीट होनी चाहिए. मौके पर श्री पारीकर ने कहा कि बरसात में ही गांव में पीसीसी की ढलाई करें. बरसात में सड़क पर जहां पानी जमा होता है, वहां मिट्टी मुरुम डाल कर समतलीकरण करें. उन्होंने कहा कि सड़क गुणवत्तापूर्ण हो तथा समय से बने. मौके पर कार्यपालक अभियंता संजय सिन्हा, अरूप चटर्जी, गोल्डी कुमार, गुरा माहंती, दुखु पाठक, सुभाष कालिंदी समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें