बरसात में ही पीसीसी सड़कों का निर्माण करें

बंदगांव : पीएमजीएसवाइ स्टेट क्वालिटी मॉनीटर (एसक्यूएम) की टीम बुधवार को बंदगांव पहुंची. इस दौरान टीम ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत हिरणीफॉल, कोपा से केंदुजुडी भया लोटा सड़क एवं सुवानसाई से कराईकेला पंचायत भवन करीब दो किमी तक बन रही सड़क का निरीक्षण किया. टीम के सदस्य चितरंजन पारीकर ने निर्माणाधीन सड़कों पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2017 4:56 AM

बंदगांव : पीएमजीएसवाइ स्टेट क्वालिटी मॉनीटर (एसक्यूएम) की टीम बुधवार को बंदगांव पहुंची. इस दौरान टीम ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत हिरणीफॉल, कोपा से केंदुजुडी भया लोटा सड़क एवं सुवानसाई से कराईकेला पंचायत भवन करीब दो किमी तक बन रही सड़क का निरीक्षण किया. टीम के सदस्य चितरंजन पारीकर ने निर्माणाधीन सड़कों पर जगह-जगह खुदाई कर मेटेरियल की जांच की. सड़क पर बन रहे आरसीसी पुलिया तथा सड़क की चौड़ाई की मापी की.

उन्होंने कहा कि मिट्टी मुरुम सड़क की चौड़ाई सात फीट होनी चाहिए. मौके पर श्री पारीकर ने कहा कि बरसात में ही गांव में पीसीसी की ढलाई करें. बरसात में सड़क पर जहां पानी जमा होता है, वहां मिट्टी मुरुम डाल कर समतलीकरण करें. उन्होंने कहा कि सड़क गुणवत्तापूर्ण हो तथा समय से बने. मौके पर कार्यपालक अभियंता संजय सिन्हा, अरूप चटर्जी, गोल्डी कुमार, गुरा माहंती, दुखु पाठक, सुभाष कालिंदी समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version