चक्रधरपुर : डेढ़ घंटे की बारिश ने खोली जल निकासी व्यवस्था की पोल
चक्रधरपुर : डेढ़ घंटे लगातार हुई मूसलाधार बारिश से शहर पानी-पानी हो गया. इससे लोगों कई परेशानियों का सामना करना पड़ा. सड़कों पर जगह-जगह जलजमाव व कीचड़ से आवागमन सुस्त रही. जबकि बारिश से किसानों ने राहत महसूस की. बारिश के बाद सभी खेतों की अोर निकल पड़े और धान रोपनी में जुट गये. गौरतलब […]
चक्रधरपुर : डेढ़ घंटे लगातार हुई मूसलाधार बारिश से शहर पानी-पानी हो गया. इससे लोगों कई परेशानियों का सामना करना पड़ा. सड़कों पर जगह-जगह जलजमाव व कीचड़ से आवागमन सुस्त रही. जबकि बारिश से किसानों ने राहत महसूस की. बारिश के बाद सभी खेतों की अोर निकल पड़े और धान रोपनी में जुट गये. गौरतलब है कि बुधवार रात तीन बजे से रूक-रूक कर बारिश जारी रही. वहीं दोपहर करीब दो बजे जोरदार बारिश हुई.
इससे शहर के विभिन्न क्षेत्रों में नालियां जाम हो गयी और बारिश का पानी सड़कों में बहने लगा. इस कारण शहर का हर मोहल्ला तालाब में तब्दील हो गया. इसके अलावा वार्ड संख्या चार कुम्हार पट्टी, ठठेरा मुहल्ला, तंबाकूपट्टी, बाटा रोड, भगसिंह चौक, थाना रोड में बाढ़ सा नजारा रहा. करीब डेढ़ घंटे की जोरदार बारिश ने नगर परिषद की तैयारियों की पोल खोल दी.