बीसीए व बीबीए पढ़ने के लिये देने होंगे 96 हजार

चाईबासा : कोल्हान विवि में वोकेशनल कोर्स पढ़ने के लिये तीन साल में 96 हजार रुपये सामान्य व ओबीसी विद्यार्थी को भुगतान करना होगा. बीबीए व बीसीए में सबसे अधिक 96 हजार शुल्क निर्धारित किया गया है. जबकि बीएससी आइटी में 24 हजार सबसे कम शुल्क तैयार किया गया है. उक्त निर्णय बुधवार को कुलपति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2017 4:59 AM

चाईबासा : कोल्हान विवि में वोकेशनल कोर्स पढ़ने के लिये तीन साल में 96 हजार रुपये सामान्य व ओबीसी विद्यार्थी को भुगतान करना होगा. बीबीए व बीसीए में सबसे अधिक 96 हजार शुल्क निर्धारित किया गया है. जबकि बीएससी आइटी में 24 हजार सबसे कम शुल्क तैयार किया गया है.

उक्त निर्णय बुधवार को कुलपति डॉ शुक्ला मोहंती की अध्यक्षता में वोकेशनल कमेटी की बैठक में लिया गया. बीबीए व बीसीए में सामान्य व ओबीसी वर्ग के विद्यार्थी को प्रति सेमिस्टर 16 हजार रुपये देना होगा. तीन साल में विद्यार्थी कुल 6 सेमिस्टर की पढ़ाई करेंगे. वहीं एससी व एसटी विद्यार्थियों को प्रति सेमिस्टर 14 हजार रुपये देना होगा. तीन साल में कुल 84 हजार शुल्क जमा करना है. जबकि बीएससी आइटी पढ़ने के लिये विद्यार्थियों को प्रति सेमिस्टर आठ हजार रुपये देना होगा. पूरे तीन साल में 48 हजार रुपये जमा करना है. आइटी कोर्स में सभी विद्यार्थियों के लिये एक सामान शुल्क निर्धारित किया गया है. बैठक में सीवीसी डॉ एम खान के अलावा कमेटी के अन्य सदस्य उपस्थित थे.

सीबीसीएस लागू होते ही शुल्क में बदलाव : कोल्हान विश्वविद्यालय में सीबीसीएस लागू होते ही शुल्क में बदलाव किया गया है. वोकेशनल कोर्स में पिछले साल बीसीए व बीबीए कोर्स में 8.5 हजार प्रति वर्ष शुल्क विद्यार्थी जमा करते थे. हालांकि वह वोकेशनल कोर्स नहीं होता था. उधर, विवि ने अॉनर्स पेपर के नामांकन शुल्क में अभी तक बदलाव नहीं किया है. पुराने साल के आधार पर ही विद्यार्थियों से शुल्क लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version