बीसीए व बीबीए पढ़ने के लिये देने होंगे 96 हजार
चाईबासा : कोल्हान विवि में वोकेशनल कोर्स पढ़ने के लिये तीन साल में 96 हजार रुपये सामान्य व ओबीसी विद्यार्थी को भुगतान करना होगा. बीबीए व बीसीए में सबसे अधिक 96 हजार शुल्क निर्धारित किया गया है. जबकि बीएससी आइटी में 24 हजार सबसे कम शुल्क तैयार किया गया है. उक्त निर्णय बुधवार को कुलपति […]
चाईबासा : कोल्हान विवि में वोकेशनल कोर्स पढ़ने के लिये तीन साल में 96 हजार रुपये सामान्य व ओबीसी विद्यार्थी को भुगतान करना होगा. बीबीए व बीसीए में सबसे अधिक 96 हजार शुल्क निर्धारित किया गया है. जबकि बीएससी आइटी में 24 हजार सबसे कम शुल्क तैयार किया गया है.
उक्त निर्णय बुधवार को कुलपति डॉ शुक्ला मोहंती की अध्यक्षता में वोकेशनल कमेटी की बैठक में लिया गया. बीबीए व बीसीए में सामान्य व ओबीसी वर्ग के विद्यार्थी को प्रति सेमिस्टर 16 हजार रुपये देना होगा. तीन साल में विद्यार्थी कुल 6 सेमिस्टर की पढ़ाई करेंगे. वहीं एससी व एसटी विद्यार्थियों को प्रति सेमिस्टर 14 हजार रुपये देना होगा. तीन साल में कुल 84 हजार शुल्क जमा करना है. जबकि बीएससी आइटी पढ़ने के लिये विद्यार्थियों को प्रति सेमिस्टर आठ हजार रुपये देना होगा. पूरे तीन साल में 48 हजार रुपये जमा करना है. आइटी कोर्स में सभी विद्यार्थियों के लिये एक सामान शुल्क निर्धारित किया गया है. बैठक में सीवीसी डॉ एम खान के अलावा कमेटी के अन्य सदस्य उपस्थित थे.