गुटुसाई निवासी बसपा नेता लेखनाथ निषाद ने झारखंड पुलिस के नाम से भेजा था बच्चा चोर का संदेश
Advertisement
व्हाट्स एप पर गलत संदेश देनेवाला धराया
गुटुसाई निवासी बसपा नेता लेखनाथ निषाद ने झारखंड पुलिस के नाम से भेजा था बच्चा चोर का संदेश डीएसपी के बयान पर दर्ज हुआ मामला चाईबासा : जिले में बच्चा चोर गिरोह सक्रिय रहने का झूठा संदेश सोशल साइट (व्हाट्स एप) पर झारखंड पुलिस के नाम से वायरल करने के आरोपी बसपा नेता लेखनाथ निषाद […]
डीएसपी के बयान पर दर्ज हुआ मामला
चाईबासा : जिले में बच्चा चोर गिरोह सक्रिय रहने का झूठा संदेश सोशल साइट (व्हाट्स एप) पर झारखंड पुलिस के नाम से वायरल करने के आरोपी बसपा नेता लेखनाथ निषाद को सदर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बुधवार को उसे जेल भेज दिया गया. गुटुसाई निवासी आरोपी निषाद की गिरफ्तारी डीएसपी प्रकाश सोय के बयान पर दर्ज शिकायत के आधार पर हुयी. इसकी जानकारी बुधवार शाम सदर थाने में प्रेस कांफ्रेंस में डीएसपी प्रकाश सोय ने दी.
भारत राज नामक व्हाट्स एप ग्रुप में किया गया मैसेज
उन्होंने बताया कि सात जुलाई की सुबह 10.54 बजे उनके मोबाइल (9973047528) पर एक मैसेज आया. भारत राज नामक व्हाट्स एप ग्रुप पर यह मैसेज 9304227930 नंबर से किया गया था. इसमें बताया गया कि प्लीज अलर्ट! झारखंड में 15-20 लोगों की एक टोली आयी है. उनके साथ बच्चे और लेडिज हैं. उनके पास हथियार भी है. वे लोग आधी रात या किसी वक्त आते हैं. इनके आने पर बच्चा रोने की आवाज आती है.
कृप्या दरवाजा न खोलें. अंत में झारखंड पुलिस लिखा था. डीएसपी ने बताया कि झारखंड पुलिस की ओर से इस तरह का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है.
पत्नी के नाम से मोबाइल चला रहा था आरोपी:
डीएसपी ने कहा कि आरोपी जिस मोबाइल से यह मैसेज प्रसारित कर रहा था, वह उसकी पत्नी रेखा देवी के नाम दर्ज है. उसका इस्तेमाल वे खुद कर रहे थे. पूछताछ में लेखनाथ ने बताया वह बसपा नेता हैं. उनका काम समाज की रक्षा करना है.
ग्रुप के साथ निजी मोबाइल पर भेज गया था संदेश : आरोपी लेखनाथ निषाद द्वारा उक्त गलत संदेश विभिन्न ग्रुप के साथ विभिन्न लोगों को निजी व्हाट्स एप पर भेजा जा रहा था. डीएसपी ने बताया कि पुलिस के नाम से अफवाह वाले संदेश से वह लोगों को दिग्भ्रमित कर रहा था. आरोपी लेखनाथ निषाद बसपा नेता है. इसके पूर्व वह मारपीट मामले में जेल जा चुका है.
पिछले दिनों इसी अफवाह में भीड़ ने 7-8 बेकसूरों की जान ले ली थी : उन्होंने कहा कि पिछले दिनों सरायकेला व पूर्वी सिंहभूम के नागाडीह में इसी तरह बच्चा चोर की अफवाह में उग्र भीड़ ने 7-8 बेकसूरों की जान ले ली थी.
मैसेज से तनाव व सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास : डीएसपी ने कहा कि लेखनाथ निषाद झारखंड पुलिस का कर्मी नहीं है. इसके बावजूद झारखंड पुलिस के नाम पर मैसेज अलर्ट कर रहा है. यह गैरकानूनी है. उसके मैसेज से तनाव व सौहार्द बिगड़ने की आशंका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement