बड़ाजामदा में बारिश का पानी रेलवे कॉलोनी में घुसा

अफरातफरी का माहौल, दर्जनों लोग प्रभावित, रतजगा कर बितायी रात कई घरों में नहीं जले चूल्हे नोवामुंडी. बड़ाजामदा में शुक्रवार की शाम लगातार एक घंटे हुई बारिश के कारण रेलवे कॉलोनी के दर्जनों घरों में एक फीट पानी घुस गया है. इसके कारण लोगों की परेशानी बढ़ गई है. अचानक पानी घुसने के कारण उनके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2017 12:27 PM
अफरातफरी का माहौल,
दर्जनों लोग प्रभावित,
रतजगा कर बितायी रात
कई घरों में नहीं जले चूल्हे
नोवामुंडी. बड़ाजामदा में शुक्रवार की शाम लगातार एक घंटे हुई बारिश के कारण रेलवे कॉलोनी के दर्जनों घरों में एक फीट पानी घुस गया है. इसके कारण लोगों की परेशानी बढ़ गई है. अचानक पानी घुसने के कारण उनके खाने-पीने के सामान भी बरबाद हो गये. जल-जमाव के कारण लोगों को भोजन मिलना भी मुश्किल हो रहा है. घर में बना नहीं पाने के कारण प्रभावित लोग होटलों से भोजन मंगा रहे हैं.
बारिश होने पर कॉलोनीवासियों को अक्सर इस समस्या से जूझना पड़ता है, बावजूद इसके जल जमाव से निपटने की कोई स्थायी व्यवस्था नहीं हो पा रही है, जिसको लेकर प्रभावित परिवारों में गुस्सा है. लोग इस समस्या के अविलंब निराकरण की मांग कर रहे हैं. प्रभावितों में पंकज तांती, नैतिक, शिव कुमार, मनोज कुमार, विकास कुमार, शेखर कुमार, उमेश कुमार, राहुल कुमार गोप, रौशन कुमार, मनोज, राजेश आदि शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version