profilePicture

मुखिया संघ ने बैठक कर कलमबंद हड़ताल का दिया अल्टीमेटम

गलत जानकारी देकर मुखियों को प्रताड़ित कर रहा प्रशासनप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2017 1:48 AM

गलत जानकारी देकर मुखियों को प्रताड़ित कर रहा प्रशासन

चाईबासा : तमाड़बांध पंचायत भवन में शनिवार को मुखियों ने बैठक की. बैठक के बाद ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री को संबोधित एक मांग पत्र डीसी को सौंपा गया. जिसमें, 14 वीं वित्त की राशि से सोलर लाइट, पानी टैंकर, बेंच-डेक्स क्रय करने की मांग की गयी. मुखियों ने एक स्वर में कहा कि योजनओं को जनता तक पहुंचाने के बावजूद डीडीसी व बीडीओ द्वारा उनको गलत जानकारी देकर प्रताड़ित किया जा रहा है. जनता के बीच छवि धूमिल की जा रही है.
मुखियों ने कहा कि चाईबासा दौरे में मुख्यमंत्री ने खुले मंच से गांवों की चौक-चौराहों पर शहर की तरह सोलर लाइट लगाने का आह्वान किया था. जिसके बाद सभी पंचायत में सोलर लाइट, बेंच-डेक्स, पानी टैंकर क्रय के लिए योजना बनाओ अभियान व पंचायत कार्यकारिणी समिति की बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया. मुखियों ने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग का एक पत्र है. जिसमें, सोलर लाइट की व्यवस्था करने और रख-रखाव का आदेश है.
ज्रेडा से सोलर लाइट की खरीदारी करनी है, यह इस पत्र में नहीं अंकित नहीं है. उनका कहना है कि बाद में ज्रेडा से ही सोलर लाइट खरीदने का एक पत्र 23.12.2016 को आया है. लेकिन, इससे पहले ही सोलर लाइट की खरीदारी हो चुकी है. इसी तरह मुखियों से बिना ग्रामसभा कराये, बिना अभिलेखागार तैयार कराये, कार्य कराने का जबरन दबाव बनाया जाता है. कार्य का टारगेट तय कर दिया जाता है. कार्य में देरी होने पर मुखिया को ही दोषी बना दिया जाता है.
फिर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा ऑडिट व जांच के नाम पर वसूली की जाती है. मुखियों ने इस पर रोक लगाने की मांग की. कहा कि अगर इस पर रोक नहीं लगेगी तो वे कलमबंद हड़ताल करने पर बाध्य हो जायेंगे. मौके पर मौके पर मुखिया संघ अध्यक्ष निरेश देवगम, सुज्ञानी कोड़ा, शिशिर सिंकु आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version