छात्रों को ट्यूशन पढ़ने को विवश कर रहे शिक्षक
कुलपति को मांग पत्र सौंपा, कार्रवाई की मांग खेलकूद सामग्री की भी मांग चाईबासा : कोल्हान यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन, पीजी विभाग के छात्र प्रतिनिधियों ने शिक्षकों द्वारा प्राइवेट ट्यूशन पढ़ाये जाने पर विरोध करना शुरू कर दिया है. उन्होंने शनिवार को कुलपति डॉ शुक्ला मोहंती को मांग पत्र सौंप कर कॉलेज के शिक्षकों द्वारा प्राइवेट […]
कुलपति को मांग पत्र सौंपा, कार्रवाई की मांग
खेलकूद सामग्री की भी मांग
चाईबासा : कोल्हान यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन, पीजी विभाग के छात्र प्रतिनिधियों ने शिक्षकों द्वारा प्राइवेट ट्यूशन पढ़ाये जाने पर विरोध करना शुरू कर दिया है. उन्होंने शनिवार को कुलपति डॉ शुक्ला मोहंती को मांग पत्र सौंप कर कॉलेज के शिक्षकों द्वारा प्राइवेट कोचिंग अथवा ट्यूशन चलाये जाने पर विरोध दर्ज कराया. साथ ही खेल सामग्री उपलब्ध कराने की मांग की. मांग पत्र में कहा गया है कि जमशेदपुर के जाफीर, खुर्शीद, पीसी बनर्जी व अन्य शिक्षक प्रैक्टिकल का डर दिखाकर प्राइवेट टयूशन पढ़ने के लिए विद्यार्थियों को मजबूर कर रहे हैं. विद्यार्थियों से प्रतिमाह एक हजार से 1200 रुपये तक वसूल करते हैं.
ऐसे शिक्षकों पर तत्काल कार्रवाई की जाये. कहा गया है कि कोल्हान विवि एक प्रगतिशील विश्वविद्यालय है. यह अपने प्रदर्शन में सुधार कर आगे बढ़ने की ओर निरंतर अग्रसर है. लेकिन छात्र-छात्राओं के मानसिक व शरीरिक विकास पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. यहां खेलकूद के लिये बाकी विवि की तरह स्पोर्ट्स कोटा नहीं है. स्पोर्ट्स के लिये अलग से फंड नहीं आता है. स्पोर्ट्स में विवि का नाम ऊंचा करने वाले को कोई पुरस्कार व अतिरिक्त लाभ भी नहीं मिलता है. विवि में खेलकूद की सामग्री तक उपलब्ध नहीं है. अत: खेलकूद सामग्री तत्काल उपलब्ध करायी जाये. वहीं कॉलेज के शिक्षकों द्वारा प्राइवेट टयूशन पढ़ाने पर रोक लगाने की भी मांग की गयी. ज्ञापन सौंपने वालों में अध्यक्ष ब्यूटी रानी जारिका, उपाध्यक्ष जितेंद्र प्रधान, सचिव शैलेंद्र गागराई, संयुक्त सचिव पूनम कुदादा समेत अन्य शामिल थे.