13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया ने रुकवाया पुलिया निर्माण कार्य

घाटिया निर्माण सामग्री का किया जा रहा इस्तेमाल प्राक्कलन का ख्याल नहीं रखे जाने पर मुखिया ने काम रुकवाया चक्रधरपुर : कोलचकड़ा पंचायत की मुखिया तबीता मेरी कुजूर ने श्यामरायडीह-फुलकानी सड़क पर बन रही घटिया पुलिया का निर्माण कार्य बंद करवा दिया. पुलिया निर्माण में प्राक्कलन का ख्याल नहीं रखे जाने और घटिया सामग्री के […]

घाटिया निर्माण सामग्री का किया जा रहा इस्तेमाल

प्राक्कलन का ख्याल नहीं रखे जाने पर मुखिया ने काम रुकवाया
चक्रधरपुर : कोलचकड़ा पंचायत की मुखिया तबीता मेरी कुजूर ने श्यामरायडीह-फुलकानी सड़क पर बन रही घटिया पुलिया का निर्माण कार्य बंद करवा दिया. पुलिया निर्माण में प्राक्कलन का ख्याल नहीं रखे जाने और घटिया सामग्री के इस्तेमाल के विरुद्ध मुखिया ने यह कदम उठाया. मालूम हो कि ग्राम संपोषित योजना के तहत उक्त सड़क का निर्माण कराया गया है.
आरइओ चक्रधरपुर द्वारा उक्त सड़क की निविदा की गयी थी. जिसके संवेदक रांची निवासी हिमांशु सिंह हैं. सड़क बन कर तैयार हो चुकी है. उक्त सड़क के बनने में दस साल से अधिक समय लगा. अब जब सड़क बनकर कुछ माह पहले तैयार हुई, तो दरारें भी आने लगी हैं.
जनता दरबार में रखेंगे मामला :
मुखिया : मुखिया तबीता मेरी कुजूर ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य जैसे तैसे पूरा कर पैसों की बंदरबांट कर ली गयी है. श्यामरायडीह में पुलिया निर्माण के वक्त सभी विभागीय आदेशों की अवहेलना की गयी. मानक के अनुरूप लोहे की छड़ व अन्य कोई सामग्री नहीं लगाया गया. रात के अंधेरे में काम पूरा कर लोगों को भ्रम में डाला जा रहा था. जिसे मैंने बंद करवा दिया है. मंगलवार को लगने वाले जनता दरबार में यह मामला रखा जायेगा. यदि वहां सुनवाई नहीं होती है तो मुख्यमंत्री जनसंवाद में पूरे मामले को रखा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें