मुखिया ने रुकवाया पुलिया निर्माण कार्य

घाटिया निर्माण सामग्री का किया जा रहा इस्तेमाल प्राक्कलन का ख्याल नहीं रखे जाने पर मुखिया ने काम रुकवाया चक्रधरपुर : कोलचकड़ा पंचायत की मुखिया तबीता मेरी कुजूर ने श्यामरायडीह-फुलकानी सड़क पर बन रही घटिया पुलिया का निर्माण कार्य बंद करवा दिया. पुलिया निर्माण में प्राक्कलन का ख्याल नहीं रखे जाने और घटिया सामग्री के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2017 1:50 AM

घाटिया निर्माण सामग्री का किया जा रहा इस्तेमाल

प्राक्कलन का ख्याल नहीं रखे जाने पर मुखिया ने काम रुकवाया
चक्रधरपुर : कोलचकड़ा पंचायत की मुखिया तबीता मेरी कुजूर ने श्यामरायडीह-फुलकानी सड़क पर बन रही घटिया पुलिया का निर्माण कार्य बंद करवा दिया. पुलिया निर्माण में प्राक्कलन का ख्याल नहीं रखे जाने और घटिया सामग्री के इस्तेमाल के विरुद्ध मुखिया ने यह कदम उठाया. मालूम हो कि ग्राम संपोषित योजना के तहत उक्त सड़क का निर्माण कराया गया है.
आरइओ चक्रधरपुर द्वारा उक्त सड़क की निविदा की गयी थी. जिसके संवेदक रांची निवासी हिमांशु सिंह हैं. सड़क बन कर तैयार हो चुकी है. उक्त सड़क के बनने में दस साल से अधिक समय लगा. अब जब सड़क बनकर कुछ माह पहले तैयार हुई, तो दरारें भी आने लगी हैं.
जनता दरबार में रखेंगे मामला :
मुखिया : मुखिया तबीता मेरी कुजूर ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य जैसे तैसे पूरा कर पैसों की बंदरबांट कर ली गयी है. श्यामरायडीह में पुलिया निर्माण के वक्त सभी विभागीय आदेशों की अवहेलना की गयी. मानक के अनुरूप लोहे की छड़ व अन्य कोई सामग्री नहीं लगाया गया. रात के अंधेरे में काम पूरा कर लोगों को भ्रम में डाला जा रहा था. जिसे मैंने बंद करवा दिया है. मंगलवार को लगने वाले जनता दरबार में यह मामला रखा जायेगा. यदि वहां सुनवाई नहीं होती है तो मुख्यमंत्री जनसंवाद में पूरे मामले को रखा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version