दोदारी में सुरक्षा बल कैंप के लिए जमीन की मापी
ग्रामीणों ने कैंप निर्माण के लिए प्रशासन को दी सहमति मनोहरपुर/ चिरिया : निर्धारित कार्यक्रम के तहत रविवार को अंचल निरीक्षक संजय कुमार, राजस्व कर्मचारी रंजन रजक, अमीन गोविंद महतो एवं छोटानागरा थाना प्रभारी सत्यजीत सिंह की मौजूदगी में दोदारी गांव में सीआरपीएफ के प्रस्तावित कैंप को लेकर जमीन की मापी की गयी. परगंगदा पंचायत […]
ग्रामीणों ने कैंप निर्माण के लिए प्रशासन को दी सहमति
मनोहरपुर/ चिरिया : निर्धारित कार्यक्रम के तहत रविवार को अंचल निरीक्षक संजय कुमार, राजस्व कर्मचारी रंजन रजक, अमीन गोविंद महतो एवं छोटानागरा थाना प्रभारी सत्यजीत सिंह की मौजूदगी में दोदारी गांव में सीआरपीएफ के प्रस्तावित कैंप को लेकर जमीन की मापी की गयी. परगंगदा पंचायत के दोदारी, ममार, दुइया व सेलाइ गांव के दर्जनों ग्रामीणों की मौजूदगी में कैंप बनाये जाने वाली जमीन का निरीक्षण कर मापी की गयी. मापी होने के बाद ग्रामीण संतुष्ट हुए कि कैंप में किसी की रैयती जमीन को नहीं लिया जा रहा है.
साथ ही परती जमीन को भी नुकसान नहीं पहुंच रहा है. जिसके बाद उपस्थित ग्रामीणों ने कैंप निर्माण के लिए प्रशासन को सहमति दे दी. मापी के बाद ग्रामीणो संग आयोजित बैठक में थाना प्रभारी श्री सिंह ने कहा कि कैंप बन जाने पर क्षेत्र में विकास होगा. सड़क बनेगी, पानी पीने के लिए चापाकल लगेगा, दूर संचार के लिए टावर लगेगा एवं व्यापार के दृष्टिकोण से लोगों को रोजगार मिलेगा. मौके पर पंचायत की मुखिया सरोजनी चंपिया, जितेंद्र चंपिया, मुंडा मनबोद चंपिया, मनबोद हुरद, मदन सिंधु, जगदीश कोड़ा, जेना चांपिया, कुदा चंपिया, सुनीता कुम्हार समेत अन्य उपस्थित थे. मालूम हो कि दोदारी गांव में कैंप बनाए जाने को लेकर ग्रामीण विरोध कर रहे थे. जिसके बाद कई चरणों में आयोजित बैठक तथा ग्रामीणों को आश्वस्त करने के बाद ही कैंप निर्माण को लेकर रविवार को मापी करायी गयी.