धारदार हथियार से मार पुजारी की हत्या
कुचाई. घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारा हुआ फरार घटना की सूचना पर एसडीपीओ व थाना प्रभारी पहुंचे घटना स्थल नहाने के क्रम में घटना को दिया अंजाम कुचाई : कुचाई थाना अंतर्गत धातकीडीह गांव में धारदार हथियार से वार कर पुजारी महेश्वर महतो (60) की हत्या कर दी गयी. घटना रविवार दोपहर की […]
कुचाई. घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारा हुआ फरार
घटना की सूचना पर एसडीपीओ व थाना प्रभारी पहुंचे घटना स्थल
नहाने के क्रम में घटना को दिया अंजाम
कुचाई : कुचाई थाना अंतर्गत धातकीडीह गांव में धारदार हथियार से वार कर पुजारी महेश्वर महतो (60) की हत्या कर दी गयी. घटना रविवार दोपहर की है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पुजारी महेश्वर महतो नहाने के लिए नदी गये हुआ थे, तभी महेश्वर को अकेला पाकर अज्ञात अपराधी ने धारदार हथियार से उनके सिर पर वार कर दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारा फरार हो गया. ग्रामीण जब नदी की अोर गये तो वहां महेश्वर महतो को मरा पड़ा देख कर इसकी सूचना कुचाई पुलिस को दी. इस पर कुचाई थाना प्रभारी द्वारिका नाथ ठाकुर दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और
घटना स्थल की जांच की. इधर, एसडीपीओ अविनाश कुमार भी धातकीडीह गांव पहुंचे व मृतक के परिजनों से बातचीत कर घटना के संबंध में जानकारी हासिल की. एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया में हत्या आपसी विवाद में किया गया है. पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर लिया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही पुलिस हत्यारे की पहचान कर उसे गिरफ्तार लेगी. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में करते कुचाई ले आयी है, जहां से पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेजा जायेगा. बताया जा रहा है कि मृतक गांव में पुजारी का भी काम करता था.