रेल परिसर सेे बाइक चोरी, केस दर्ज
मनोहरपुर : मनोहरपुर रेल परिसर से शनिवार को एक बाइक की चोरी हो गयी. जानकारी के मुताबिक सारगीडीह गांव निवासी रमेश चंद्र नायक की हीरो स्पलेंडर प्लस बाइक (ओआर-14 टी / 7539) चोरी हो गयी है. मनोहरपुर थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कराया गया है. पीड़ित ने बताया कि वह […]
मनोहरपुर : मनोहरपुर रेल परिसर से शनिवार को एक बाइक की चोरी हो गयी. जानकारी के मुताबिक सारगीडीह गांव निवासी रमेश चंद्र नायक की हीरो स्पलेंडर प्लस बाइक (ओआर-14 टी / 7539) चोरी हो गयी है. मनोहरपुर थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कराया गया है. पीड़ित ने बताया कि वह शनिवार को अपनी भतीजी का इलाज कराने ट्रेन से राउरकेला गए थे. इसी क्रम में गांव से स्टेशन बाइक से आये तथा उन्होंने अपनी बाइक रेलवे क्षेत्र में रखा था. शाम को राउरकेला से वापस लौटने पर उनकी बाइक गायब मिली. उन्होंने रविवार को मनोहरपुर थाने में मामला दर्ज कराया.