आपसी रंजिश में चाचा को पत्थर से कूचकर मार डाला

नोवामुंडी. जमीन विवाद में दो भाइयों ने दिया घटना को अंजाम नोवामुंडी : आपसी रंजिश और जमीन विवाद के कारण पदापहाड़ के दिउरीसाई गांव में एक व्यक्ति को उसके दो भतीजों ने पत्थर से कूच-कूचकर मार डाला. घटना के एक सप्ताह बाद रविवार को मृतक का शव दिउरीसाई स्थित रेलवे पुलिया के नीचे से बरामद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2017 6:50 AM

नोवामुंडी. जमीन विवाद में दो भाइयों ने दिया घटना को अंजाम

नोवामुंडी : आपसी रंजिश और जमीन विवाद के कारण पदापहाड़ के दिउरीसाई गांव में एक व्यक्ति को उसके दो भतीजों ने पत्थर से कूच-कूचकर मार डाला. घटना के एक सप्ताह बाद रविवार को मृतक का शव दिउरीसाई स्थित रेलवे पुलिया के नीचे से बरामद किया गया. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि ओड़िशा के अंगूल स्थित भूषण स्टील प्लांट में मजदूरी करने वाले साहु बलमुचू (45) की आठ जुलाई को हुई हत्या के आरोप में उसके भतीजे मीतू बलमुचू (23)व मीतू के 15 वर्षीय
भाई को गिरफ्तार किया गया है और दोनों ने अपराध कबूल भी कर लिया है.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, साहू बलमुचु दो सप्ताह पूर्व अवकाश पर अपने घर आया था. आठ जुलाई की शाम पांच बजे वह सुना बलमुचु के बुलावे पर जर्मन बालमुचु के घर हंड़िया पीने गया था. हंड़िया के सेवन के बाद वह नहाने के लिए स्नान घाट चला गया. वहां उसकी मुलाकात उसके भतीजे मीतू व उसके भाई से हो गयी. पुरानी रंजिश को लेकर चाचा-भतीजे में कहा-सुनी होने लगी जो बाद में हाथापायी तक पहुंच गयी. इसी दौरान दोनों भाइयों ने चाचा को पटक दिया और पत्थर के कूच-कूचकर उसकी हत्या कर दी.
हत्या के बाद साक्ष्य मिटाने के लिए दोनों भाइयों ने चाचा के शव को शव को दिउरीसाई की रेलवे पुलिया के नीचे डाल दिया. बदबू आने पर 14 जुलाई को लोगों को पुलिया के नीचे शव होने का संदेह हुआ. जानकारी मिलने पर 15 जुलाई को पुलिस ने पुलिया के नीचे खोज करायी लेकिन शव नहीं मिला. 16 जुलाई को पुलिस दोबारा तलाश करने गयी तो शव मिला गया. शव की पहचान होते ही पुलिस ने संदेह के आधार पर भतीजों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया.
बॉक्स…
अपने ही जाल में फंस गये हत्यारे
15 जुलाई को मौके पुलिया के नीचे पुलिस को शव नहीं मिलने की जानकारी मिलने पर आरोपियों को भी आश्चर्य हुआ और उन्होंने खुद शव की तलाश की तो वह अपनी जगह से 200 मीटर दूर मिला. आरोपियों को लगा कि पुलिस दोबारा पुलिया के नीचे तलाश नहीं करेगी, इसी गलतफहमी में उन्होंने शव को वापस पुलिस के नीचे लाकर फेंक दिया. लेकिन रविवार की सुबह पुलिस दोबारार पुलिया के नीचे तलाश के लिए पहुंच गयी और शव बरामद होते ही सारा मामला सामने आ गया.
दो पत्नियों व आठ बच्चों के सिर से उठा अभिभावक का साया
मृतक साहू बलमुचु की दो पत्नियां है. दोनों अलग-अलग रहती हैं. प्रथम पत्नी सुनीबारी से तीन बच्चे व दूसरी पत्नी सोमबारी से पांच बच्चे हैं. इस तरह साहू की हत्या के बाद दो पत्नियों समेत आठ बच्चों के सिर से अभिभावक का साया उठ गया है. दोनों ही पत्नियों को साहू की हत्या की जानकारी नहीं थी. उन्हें लगा कि साहू बगैर बताये फिर काम पर चला गया है.

Next Article

Exit mobile version