17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिक्का डाल सिग्नल लाल कर ट्रेन से माल चुरानेवाले चार गिरफ्तार

आरपीएफ ने घात लगाकर गिरोह को दबोचा, चारो युवक लोटापहाड़ के गुईगांव के निवासी चक्रधरपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल स्थित हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग पर लोटापहाड़ में मालगाड़ी से माल टपाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए आरपीएफ ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. उक्त गिरोह के लोग सिक्का डाल कर सिग्नल में छेड़छाड़ […]

आरपीएफ ने घात लगाकर गिरोह को दबोचा, चारो युवक लोटापहाड़ के गुईगांव के निवासी

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल स्थित हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग पर लोटापहाड़ में मालगाड़ी से माल टपाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए आरपीएफ ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. उक्त गिरोह के लोग सिक्का डाल कर सिग्नल में छेड़छाड़ कर चालक को इमरजेंसी ब्रेक लगाने पर विवश कर देते थे, उसके बाद आराम से सामान चोरी करते थे. चक्रधरपुर के आरपीएफ ओसी मानस साहू के नेतृत्व में गुरुवार रात अारपीएफ की टीम ने
लोटापहाड़ में ऑपरेशन चलाया और घात लगाकर मौके से सीताराम बोयपाई उर्फ कांडे एवं विजय जारिका उर्फ बाया को गिरफ्तार किया. टीम ने इन दोनों की निशानदेही पर भीम राव खंडाइत व सुंदर खंडाइत को भी पकड़ लिया. चारों आरोपी लोटापहाड़ के गुईगांव के निवासी हैं. गुरुवार रात गिरफ्तार हुए दो लोगों के पास से लोहा व केबुल तार जब्त किया गया है जिसकी अनुमानित कीमत साढ़े आठ हजार रुपये है.
गिरोह के लोग लोटापहाड़ से डेढ़ किमी दूर सोनुवा की तरफ सिग्नल फेल कर देते थे.
इससे चालकों को इमरजेंसी ब्रेक लगाना पड़ता था. गाड़ी रुकते ही माल चोरी हो जाता था. यह सब पिछले डेढ़ माह से चल रहा था. लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से रेलवे के सिग्नल विभाग और आरपीएफ टीम की परेशानी बढ़ गयी थी. रेलवे के सिग्नल विभाग ने आरपीएफ थाना में मेमो व एफआइआर दर्ज किया था जिसके बाद आरपीएफ चक्रधरपुर हरकत में आयी और गिरोह को पकड़ लिया.
बॉक्स…
सिग्नल लाल होने का क्या है कारण
रेलवे की मानें तो रेल लाइन के ट्रेक सर्किट के बीच ग्लूड ज्वाइंट (10 एमएम गैप) होता है. इसमें पॉजिटिव व निगेटिव डीसी वोल्ट प्रवाहित होता है. इससे रूट रिले इंटर लॉकिंग (आरआरआइ) में रेललाइन पर गाड़ी होने या लाइन खाली होने की सूचना मिलती है. लेकिन ग्लूड ज्वाइंट के गैप पर सिक्का व लोहा होने पर गाड़ी के पहिये के जरिये सर्किट शॉट कर जाता है. इससे पलक झपकते ही सिग्नल लाल हो जाता है.
चक्रधरपुर
रेललाइन सिग्नल में छेड़छाड़ कर रुकवाते थे ट्रेन, उसके बाद करते थे चोरी
सिक्के के ‘जुगाड़’ से सिग्नल को कर देते थे लाल
पकड़े गये लोगों ने सिग्नल में गड़बड़ी पैदा करने की अपनी तरकीब बतायी. उनके अनुसार, रेलवे लाइन के ज्वाइंट में जो हल्का गैप होता है उसमें वे सिक्का एक सिक्का डाल देते थे जिससे गैप भर जाता था जिसके कारण सिग्नल का रंग हरा से लाल हो जाता था. इससे चालकों को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकनी पड़ती थी. मौका पाकर गिरोह के लोग मालगाड़ी से माल टपाते थे. सिग्नल विभाग को जांच में गड़बड़ी के कारणों का पता चला. तब आरपीएफ में मेमो व एफआइआर किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें