19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सारंडा में पर्यटन को बढ़ावा देने पर हुई चर्चा

वन विभाग के उच्च अधिकारी सारंडा दौरे पर पहुंचे किरीबुरू : झारखंड के प्रधान मुख्य वन संरक्षक आर आर हेम्ब्रम, लाल रत्नाकर सिंह (पीसीसीएफ, वाइल्ड लाइफ), एस के गुप्ता (आरसीसीएफ), विश्वनाथ साह (सीसीएफ), सतीश चंद्र राय (सीएफ) आदि अधिकारी रविवार को दो दिवसीय सारंडा दौरे के क्रम में थलकोबाद वन विश्रामागार पहुंचे. उन्होंने बराइबुरु स्थित […]

वन विभाग के उच्च अधिकारी सारंडा दौरे पर पहुंचे

किरीबुरू : झारखंड के प्रधान मुख्य वन संरक्षक आर आर हेम्ब्रम, लाल रत्नाकर सिंह (पीसीसीएफ, वाइल्ड लाइफ), एस के गुप्ता (आरसीसीएफ), विश्वनाथ साह (सीसीएफ), सतीश चंद्र राय (सीएफ) आदि अधिकारी रविवार को दो दिवसीय सारंडा दौरे के क्रम में थलकोबाद वन विश्रामागार पहुंचे. उन्होंने बराइबुरु स्थित वन विश्रामागार का निरीक्षण किया.
यहां के अधिकारियों से बातचीत की. रविवार की दोपहर सबी अधिकारी करमपदा, जाटीसेरेंग में बनी चेकडैम देखते हुए थलकोबाद फॉरेस्ट गेस्ट हाउस पहुंचे. यहां सारंडा व यहां के वन्यप्राणियों को बचाने, पर्यटन का बढ़ावा देने आदि मामलों पर विशेष बातचीत हुई. हालांकि सारंडा क्षेत्र में निरंतर हो रही बारिश से अधिकारियों के सारंडा भ्रमण में बाधा आयी है. सारंडा के सीएफ सतीश चन्द्र राय ने वन विभाग के तमाम उच्च अधिकारियों का सारंडा दौरे को रूटीन दौरा बताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें