बकरी शेड की दीवार 10 के बजाय पांच इंच बनायी

सोनुवा. मनरेगा के कामों में ठेकेदार हावी, मिली कई अनियमितता सोनुवा : सोनुवा में मनरेगा कार्यों में बिचौलिये हावी हैं. यहां आधे से अधिक काम ठेकेदार करते हैं. रविवार को एदेलबेड़ा में आयोजित मनरेगा जन सुनवाई के दौरान उक्त खुलासा हुआ. मौके पर मुख्य रूप स रांची से आये मनरेगा शिकायत निवारण अधिकारी अमजोर भास्कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2017 1:46 AM

सोनुवा. मनरेगा के कामों में ठेकेदार हावी, मिली कई अनियमितता

सोनुवा : सोनुवा में मनरेगा कार्यों में बिचौलिये हावी हैं. यहां आधे से अधिक काम ठेकेदार करते हैं. रविवार को एदेलबेड़ा में आयोजित मनरेगा जन सुनवाई के दौरान उक्त खुलासा हुआ. मौके पर मुख्य रूप स रांची से आये मनरेगा शिकायत निवारण अधिकारी अमजोर भास्कर व बीडीओ प्रवेश कुमार साव उपस्थित थे. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में होने वाले मनरेगा कार्य ठेकेदार करते हैं. इस कारण मजदूरों को वाजिब मजदूरी नहीं मिलती है. मौके पर ग्रामीणों ने मनरेगा के तहत कुआं, बकरी शेड,
सिंचाई नाली आदि योजनाओं में भारी गड़बड़ी होने की शिकायत की. बीडीओ समेत अन्य अधिकारियों ने कई मनरेगा योजनाओं का निरीक्षण किया. पाया गया कि कुआं व बकरी शेड निर्माण कार्य में भुगतान करीब दो माह पहले होने के बावजूद वेंडर द्वारा कार्य स्थल पर मटेरियल उपलब्ध नहीं कराया गया है. इस कारण कार्य अधूरा पड़ा है. वहीं ठेकेदार द्वारा मजदूरों को मात्र डेढ़ रुपये का भुगतान किया गया है, जो कानून का उल्लंघन है. निरीक्षण के दौरान योजनाएं अधूरी मिली, जबकि कागज पर योजनाएं पूर्ण दिखायी गयी हैं. वहीं बकरी शेड निर्माण में दस इंच की जगह पांच इंच का दीवार बनायी गयी है. ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार ने बकरी शेड निर्माण के लिए बीडीओ के नाम पर दो हजार रुपये मांगे हैं. मौके पर ग्रामीणों ने मनरेगा कार्यों में लिप्त कई ठेकेदारो का नाम बीडीओ को बताया. मौके बीडीओ साव ने ठेकेदार के ऊपर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. मौके पर बीपीओ शितल सिंकु के अलावा आसनतलिया पंचायत के मुखिया सोमवारी कुंतल, मनरेगा सीएफटी सदस्य प्रदान संस्था के सुभोजित घोष, नंद किशोर, रवि कुमार समेत काफी संख्या ग्रामीण उपस्थित थे .
एदेलबेड़ा में मनरेगा पर जनसुनवाई में हुआ खुलासा
ग्रामीणों ने लगाया आरोप, कहा-ठेकेदार ने बकरी शेड के लिए बीडीओ के नाम पर लाभुकों से मांगे दो हजार रुपये

Next Article

Exit mobile version