50 हजार भक्तों ने किया जलाभिषेक

महादेवशाल. धाम में बही भक्ति की गंगा, बारिश के बीच पहुंचे भक्तप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2017 5:55 AM

महादेवशाल. धाम में बही भक्ति की गंगा, बारिश के बीच पहुंचे भक्त

समय से पूर्व खोल दिया गया था मंदिर का गर्भ गृह
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच भक्तों ने किया जलाभिषेक
दोपहर दो बजे तक मंदिर में लगा रहा भक्तों का रेला
गोइलेकरा : सावन की तीसरी सोमवारी पर बाबा महादेवशाल धाम में कड़ी सुरक्षा के बीच करीब 50 हजार शिव भक्तों ने जलाभिषेक किया. सुबह से ही मंदिर परिसर बोल बम के नारों से गूंजता रहा.
भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए सोमवार को निर्धारित समय से पूर्व गर्भ गृह खोल दिया गया था. इसके बावजूद दोपहर 2 बजे तक जलाभिषेक के लिए भक्तों का रेला लगा रहा. कई बार भीड़ अनियंत्रित हुई, जिसे प्रशासन ने संभाला. तीसरी सोमवारी को महिला भक्तों की भीड़ अधिक रही.
थाना प्रभारी जवानों के साथ जमे हुए थे. कांवरियों के साथ आसपास के ग्रामीणों की भी भीड़ रही. गोइलकेरा महादेवशाल धाम की मुख्य सड़क दिनभर व्यस्त रही. मंदिर के बाहर सड़क पर कई बार जाम लगता रहा. इस बार भीड़ में छत्तीसगढ, ओड़िशा, जमशेदपुर, अलीगढ, धनबाद, बलांगीर आदि से भक्तों की भारी भीड़ थी.
अतिरिक्त पुलिस बल की थी तैनाती
तीसरी सोमवारी पर शांतिपूर्ण जलाभिषेक व किसी स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की व्यवस्था की गयी थी. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सकलदेव रा़म, थाना प्रभारी सी बी चौधरी सुबह से महादेवशाल धाम में कैंप कर रहे थे. सोमवार की सुबह भीड़ को नियंत्रण करने को लेकर पुलिस बल अलग-अलग जगहों पर तैनात किये गये थे. इस बार धाम में आइआरबी, सीआरपीएफ, सैप व जिला पुलिस बल को लगाये गये थे. रेलवे प्लेटफॉर्म पर आरपीएफ पुलिस बल, 9 ट्रैकमैन व पीडब्ल्यूएस आदि रेलकर्मी लगाये गये थे.

Next Article

Exit mobile version