profilePicture

संजय नदी डेंजर लेबल पार, प्रखंड ऑफिस डूबा

खिड़की तक पानी पहुंचने के कारण दस्तावेज महफूजप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2017 5:56 AM

खिड़की तक पानी पहुंचने के कारण दस्तावेज महफूज

संजय नदी पर बन रहा दूसरा पूल का काम रुका
सड़कों पर पानी जमने से आवागमन प्रभावित
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर में सोमवार को लगातार तीसरे दिन भी मूसलाधार बारिश जारी रही. इससे जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. कॉलेजों व स्कूलों में उपस्थिति काफी कम रही. सड़कों पर कम लोग निकले. सोमवार को झरझरा में साप्ताहिक हाट में दुकानदार नहीं पहुंचे. पहाड़ी नदी होने के कारण संजय नदी खतरे के निशान से उपर बह रहा है. बारिश के कारण तीसरी लाइन बिछाने का काम प्रभावित हुआ है. विजय पुल पर संजय नदी के ऊपर दूसरा पुल बनाने का काम रुक गया है.
बारिश के कारण प्रखंड सह अंचल कार्यालय के चारों तरफ पानी जम गया है. दोनों कार्यालय डूब गया, हालांकि पानी खिड़की तक नहीं पहुंचा था, इसलिए दस्तावेज महफूज है. प्रखंड कार्यालय के पीछे भी पानी जम गया है. दुर्गा मंदिर व आसपास के इलाके में पानी जम गया. सिस्टर निवेदिता इंटर कॉलेज तक जाने वाली सड़क पूरी तरह जलमग्न हो गयी है. कॉलेज तक छात्राओं का जाना मुश्किल हो गया है. नाली का पानी सड़क पर जमा हो गया है. डब्लिंग कॉलोनी, आरई कॉलोनी, चिरंजीवी ब्लॉक, रानी तालाब, असलम चौक, पवन चौक, बाटा रोड, ठठेरा मुहल्ला, मारवाड़ी स्कूल के पीछे, बैंक कॉलोनी, उर्दू हाई स्कूल के पीछे, दंदासाई, बंगलाटांड समेत शहर के अनेकों हिस्सों में बरसात का पानी जम गया है.

Next Article

Exit mobile version