जैंतगढ़ : दर्जनों घरों में घुसा वैतरणी का पानी, सुरक्षित जगहों पर जा रहे लोग

जैंतगढ़ : लगातार बारिश से जैंतगढ़ में लगातार तीसरे दिन जन जीवन अस्त व्यस्त रहा. पूरा क्षेत्र टापू में बदल गया है. नदी व नाला उफना गये हैं. खेतों का पानी सड़कों पर फैल गया. मुंडुई नाला का पानी सड़क के ऊपर बह रहा है. जैंतगढ़-मझगांव सड़क घंटों अवरुद्ध रहा. कोंकुआ नाला के ऊपर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2017 5:57 AM

जैंतगढ़ : लगातार बारिश से जैंतगढ़ में लगातार तीसरे दिन जन जीवन अस्त व्यस्त रहा. पूरा क्षेत्र टापू में बदल गया है. नदी व नाला उफना गये हैं. खेतों का पानी सड़कों पर फैल गया. मुंडुई नाला का पानी सड़क के ऊपर बह रहा है. जैंतगढ़-मझगांव सड़क घंटों अवरुद्ध रहा. कोंकुआ नाला के ऊपर से पानी चल रहा है. मानिकपुर नाला सड़क से ऊपर बह रहा है.

जैंतगढ़-नोवामुंडी सड़क घंटों अवरुद्ध रहा. जैंतगढ़- जगन्नाथपुर सड़क पर रांगामाटी में सड़क के ऊपर से पानी बह रहा है. वैतरणी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. निचली बस्तियों में वैतरणी का पानी घुस गया है. लोग अपने घरों को छोड़ सुरक्षित जगहों पर जा रहे हैं. बाजार चौक से दुकानें खाली करायी जा रही है. बाजार में रहने वाले बनजारन पलायन कर रहे हैं. जैंतगढ़ नाले में बाढ़ की स्थिति है.

इन जगहों में घुसा पानी : वैतरणी का पानी जैंतगढ़ के पुराने व नये कब्रिस्तान, डाक बंगला, रांगामाटी के दर्जनों घर, बांसकांटा के पांच घरों में, कादोकोड़ा के आदिवासी टोला के पांच घरों में, राजबान्ध तालाब का पानी छनपदा के 20-25 घरों में और पट्टाजैंत के 10-12 घरों मे घुस गया.

Next Article

Exit mobile version