नहीं पहुंचे बीडीओ, एसपी से सेल लोकेशन मांगा
बैठक से गायब थे आनंदपुर बीडीओ, डीसी को सूचना नहीं प्रति सप्ताह सौ शौचालय नहीं बनाने वाले बीसी को हटाने का आदेश जांच में गड़बड़ी मिलने पर होगी कार्रवाई चाईबासा : समाहरणालय सभागार में सोमवार को उपायुक्त अरवा राजकमल ने शौचालय निर्माण कार्य की समीक्षा की. बैठक से आनदंपुर बीडीओ मनोज कुमार तिवारी गायब थे. […]
बैठक से गायब थे आनंदपुर बीडीओ, डीसी को सूचना नहीं
प्रति सप्ताह सौ शौचालय नहीं बनाने वाले बीसी को हटाने का आदेश
जांच में गड़बड़ी मिलने पर होगी कार्रवाई
चाईबासा : समाहरणालय सभागार में सोमवार को उपायुक्त अरवा राजकमल ने शौचालय निर्माण कार्य की समीक्षा की. बैठक से आनदंपुर बीडीओ मनोज कुमार तिवारी गायब थे. डीसी के पूछने पर आनंदपुर जेइ ने बताया कि बीडीओ की तबीयत खराब है. डीसी ने बैठक से एसपी को फोन किया. आनंदपुर बीडीओ के मोबाइल का लोकेशन पता
करने को कही.
डीसी ने कहा कि मोबाइल लोकेशन में गड़बड़ी मिलने पर आनंदपुर बीडीओ पर कार्रवाई होगी. बीते सप्ताह विभिन्न प्रखंडों में बने शौचालयों समीक्षा रिपोर्ट पर डीसी ने नाराजगी जाहिर की. प्रति सप्ताह सौ से कम शौचालय निर्माण करने वाले बीडीओ और प्रखंड को-ओर्डिनेटर पर कार्रवाई की बात कही. मौके पर एडीसी जयकिशोर प्रसाद, विभिन्न प्रखंडों के बीडीओ, प्रखंड को-ओर्डिनेटर आदि उपस्थित थे.
वीडब्ल्यूएससी की राशि अपने खर्च करने वाले मुखिया जायेंगे जेल
डीसी ने कहा कि वीडब्ल्यूएससी (विलेज वाटर एंड सेनिटेशन कमेटी) का पैसा खर्च करने वाले मुखिया पर कार्रवाई का आदेश दिया. डीसी ने कहा कि अगर वीडब्ल्यूएससी का पैसा मुखिया खर्च करेंगे तो, बीडीओ पर कार्रवाई होगी.
सप्ताह में 100 से कम शौचालय बनाने
वाले बीडीओ पर कार्रवाई का आदेश
बीते सप्ताह चक्रधरपुर में 47, गोइलकेरा में 47, गुदड़ी में 00, सोनुवा में 650, मनोहरपुर में 62, बंदगांव में 30, मंझारी में 66, जगन्नाथपुर में 14 शौचालय का निर्माण हुआ है. अगले सप्ताह सौ से कम शौचालय बनाने वाले प्रखंडों के बीडीओ पर कार्रवाई व ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर को हटाने का डीसी ने आदेश दिया.