मेकैनिकल इंजीनियर की फाइंस में दबने से मौत

बड़बिल. बीआरपीएल प्लांट में हुई दुर्घटनाप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी? […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2017 6:03 AM

बड़बिल. बीआरपीएल प्लांट में हुई दुर्घटना

बड़बिल : बड़बिल थाना अंतर्गत टोंटो स्थित ब्राह्मणी रिवर पिलेट्स लिमिटेड (बीआरपीएल) प्लांट में एक दुर्घटना के दौरान मौके पर कार्यरत एक मेकैनिकल इंजीनियर की मौत हो गई, जबकि अन्य मजदूर जैसे तैसे अपनी जान बचाकर भागे. घटना रविवार मध्यरात्रि की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्लांट के चूट निकट बीम में लौह अयस्क फाइंस काफी मात्रा में जाम हो गया. जिस कारण प्लांट सड डाउन हो गया. बीम से फाइंस को हटाने के लिए कंपनी के मेकैनिकल इंजीनियर आनंदपुर के वार्ड संख्या 1 निवासी प्रफुल्ल कुमार साहू (31) तथा अन्य श्रमिक काम पर लगे हुए थे.
तभी अचानक बीम खुल गया और भारी मात्रा में फाइंस बीम से बाहर निकलने लगा.जिसे देख अन्य श्रमिक तो भाग गए पर प्रफुल्ल मौके से निकल नहीं पाए और भारी मात्रा में बीम से निकलने वाली फाइंस में दब गए.घटना के एक घंटे बाद जब उन्हें फाइंस के नीचे से निकाला गया और जोड़ा स्थित टाटा स्टील के अस्पताल में ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने प्रफुल्ल को मृत घोषित कर दिया.
घटना की खबर पा कर सोमवार सुबह प्लांट गेट पर श्रमिकों ने मुआवजे के लिए गेट को बंद कर दिया. बाद में बड़बिल पुलिस के हस्तक्षेप के बाद श्रमिक प्लांट गेट से हटे.
प्लांट के चूट निकट बीम में लौह अयस्क फाइंस जाम हो गया था
जाम हटाने के दौरान बीम खुला
एक घंटे तक आनंदपुर निवासी मेकैनिकल इंजीनियर प्रफुल्ल कुमार साहू फाइंस में दबे रहे
सोमवार को मुआवजा के लिए मजदूरों ने प्लांट गेट जाम किया

Next Article

Exit mobile version