नोवामुंडी : मतदाता सूची पंजीकरण अभियान और कराटे प्रशिक्षण
नोवामुंडी : नोवामुंडी कॉलेज में मंगलवार को कराटे प्रशिक्षण व मतदान सूची पंजीकरण के लिए अभियान का शुभारंभ किया गया. मतदान सूची में पंजीकरण के लिए वैसे विद्यार्थियों का नाम दर्ज कराया गया, जिनकी आयु 1 जनवरी 2017 को 18 वर्ष पुरी हो गयी है. अभियान की सफलता के लिए जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र की विधायक […]
नोवामुंडी : नोवामुंडी कॉलेज में मंगलवार को कराटे प्रशिक्षण व मतदान सूची पंजीकरण के लिए अभियान का शुभारंभ किया गया. मतदान सूची में पंजीकरण के लिए वैसे विद्यार्थियों का नाम दर्ज कराया गया, जिनकी आयु 1 जनवरी 2017 को 18 वर्ष पुरी हो गयी है. अभियान की सफलता के लिए जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती गीता कोडा, प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेन डांग, कल्याण पदाधिकारी सिंहदेव, शिक्षाविद नेसार अहमद,
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मनोजीत विश्वास ने मतदान के महत्व एवं स्वच्छ समाज के निर्माण में मत प्रयोग की जानकारी दी. नोडल ऑफिसर प्रो घनीराम महतो एवं एम्बेसडर रोशनी खातून ने मतदाता सूची में पंजीकरण के महत्व पर प्रकाश डाला. कराटे प्रशिक्षण का उदघाटन कराटे डेमो दिखाकर पश्चिम सिंहभूम के जिला कराटे सचिव सुबोध करुवा, लाल मोहन दास, प्रशिक्षिका पुतुल पुरती व कराटे ग्रुप ने किया.