पहली व दूसरी के बच्चों को मातृभाषा में अध्यापन करायें

चाईबासा : अमला टोला स्थित नगरपालिका बांग्ला मध्य विद्यालय में आयोजित आठ दिवसीय बुनियाद प्लस प्रशिक्षण के चौथे दिन शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बुनियाद की गतिविधि को अंग्रेजी की पाठ्यक्रम से जोड़ने पर चर्चा की. शिक्षकों में विशेष कर अनंतलाल विश्वकर्मा, सुरीन सुरीन, बसंती कुमारी ने कहा कि पाठ योजना बनाकर अध्यापन कार्य करने से पाठ के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2017 5:38 AM

चाईबासा : अमला टोला स्थित नगरपालिका बांग्ला मध्य विद्यालय में आयोजित आठ दिवसीय बुनियाद प्लस प्रशिक्षण के चौथे दिन शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बुनियाद की गतिविधि को अंग्रेजी की पाठ्यक्रम से जोड़ने पर चर्चा की. शिक्षकों में विशेष कर अनंतलाल विश्वकर्मा, सुरीन सुरीन, बसंती कुमारी ने कहा कि पाठ योजना बनाकर अध्यापन कार्य करने से पाठ के मूल तथ्यों से बच्चों को अच्छी तरह रूबरू कराने में सुविधा होती है.

इस दौरान बीइइओ विपिन कुमार लाल दास ने शिक्षकों को बताया कि पहली व दूसरी कक्षा के बच्चों के साथ उनकी मातृभाषा में बातचीत कर अध्यापन कार्य आवश्यक है. उन्होंने कहा कि शिक्षक विद्यालय में घंटी व समय सारणी का अनुपालन करते हुए पठन-पाठन करें तो बच्चे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हासिल करेंगे. प्रशिक्षण में उदय कुमार सिंह, आशुतोष सिन्हा, मो मंजूर, संयुक्ता कुमारी, निर्मल पान, सिकंदर सावैयां ने शिक्षण के अनुभव बांटे.

Next Article

Exit mobile version