मनोहरपुर, जगन्नाथपुर व कुमारडुंगी में डिग्री कॉलेज खुलेगा, तीन प्रभारी प्रिंसिपल नियुक्त!

कॉमर्स कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ एके ठाकुर होंगे जगन्नाथपुर में प्रभारी प्राचार्य वरिष्ठ शिक्षकों को दिया गया मौका, आज जारी होगी फाइनल अधिसूचना चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय की ओर से मनोरहपुर, जगन्नाथपुर व कुमारडुंगी में डिग्री कॉलेज खोलना तय हो गया है. इसके लिए प्रभारी प्रिंसिपल पर भी विचार हो गया है. मंगलवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2017 5:39 AM

कॉमर्स कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ एके ठाकुर होंगे जगन्नाथपुर में प्रभारी प्राचार्य

वरिष्ठ शिक्षकों को दिया गया मौका, आज जारी होगी फाइनल अधिसूचना
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय की ओर से मनोरहपुर, जगन्नाथपुर व कुमारडुंगी में डिग्री कॉलेज खोलना तय हो गया है. इसके लिए प्रभारी प्रिंसिपल पर भी विचार हो गया है. मंगलवार को प्रतिकुलपति डॉ रंजीत सिंह ने तीन कॉलेज के प्रभारी प्रिंसिपल की नियुक्ति पर विचार-विमर्श किया. इसमें टाटा कॉलेज के गणित विषय के वरिष्ठ शिक्षक डॉ केएन प्रधान, कॉमर्स कॉलेज के पूर्व कॉलेज प्राचार्य डॉ एके ठाकुर, टाटा कॉलेज के अर्थशास्त्र विषय के डॉ आरके सिंह का नाम शामिल है.
तीनों शिक्षकों को प्रभारी प्रिंसिपल बनाने पर विचार किया गया है. सभी शिक्षकों से सहमति मांगी गयी है. शिक्षकों ने भी प्रभारी प्राचार्य बनने पर हामी भर दी है. कुलपति बुधवार को इस पर फाइनल निर्णय कर सकती है. निर्णय के बाद अधिसूचना जारी की जायेगी. डॉ केएन प्रधान को कुमारडुंगी का प्रभारी प्रिंसिपल, डॉ एके ठाकुर को जगन्नाथपुर तथा डॉ आरके सिंह को मनोहरपुर डिग्री कॉलेज में प्रभारी प्राचार्य बनना लगभग तय हो गया है. सभी वरिष्ठ शिक्षकों को अनुभव के तहत प्रभारी पद की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. टाटा कॉलेज के डॉ केएन प्रधान प्रभारी पद की जिम्मेदार निभा चुके है. वहीं कॉमर्स कॉलेज के डॉ एके ठाकुर भी कॉमर्स कॉलेज चाईबासा में प्रभारी बन चुके थे.
मनोहरपुर के विद्यार्थियों के लिए सुविधा : मनोहरपुर के लिये डिग्री कॉलेज स्थापित होने से सबसे अधिक सुविधा विद्यार्थियों का हुआ. मनोहरपुर क्षेत्र में एक भी सरकारी डिग्री कॉलेज नहीं होने से विद्यार्थियों को चक्रधरपुर व जमशेदपुर के कॉलेजों का सहारा लेना पड़ता है. गरीब छात्र-छात्राएं दूर होने के वजह से स्नातक की डिग्री प्राप्त नहीं कर पाते है. अब डिग्री कॉलेज स्थापना होने से विद्यार्थियों को काफी सुविधा होगी. सारंडा क्षेत्र होने के वजह से काफी संख्या में छात्राएं दूर जाकर पढ़ाई नहीं कर पाती थी.
आर्टस् व कॉमर्स की होगी पढ़ाई
पहले सत्र में मनोरहपुर, जगन्नाथपुर व कुमारडुंगी में आर्ट्स् व कॉमर्स विषय की पढ़ाई होगी. विद्यार्थी इसी सत्र से इस कॉलेज में नामांकन ले सकते हैं. नव निर्मित कॉलेज में ऑफ लाइन के तहत नामांकन करने की योजना है. पहले सत्र में हिंदी, गणित, कॉमर्स, अर्थशास्त्र, इतिहास, पॉलिटिकल समेत अन्य कुछ विषय को शामिल किया गया है. नामांकन की तिथि जल्द जारी की जायेगी. अगस्त के पहले सप्ताह से नामांकन आरंभ होने की संभावना है.
गेस्ट शिक्षक लेंगे क्लास
तीनों नव निर्मित कॉलेजों में पहले सत्र से ही गेस्ट शिक्षक क्लास लेंगे. इसके अलावा कुछ वरिष्ठ शिक्षकों का भी स्थानांतरण किया जायेगा. शिक्षकेत्तर कर्मचारियों भी स्थानांतरण उस कॉलेज में होगा. तीनों कॉलेज अस्थायी के रूप में पुराने भवन में चलेगा. मनोहरपुर में डिग्री कॉलेज एक हाई स्कूल में चलाया जायेगा.
इन शिक्षकों के नाम पर विचार
डॉ केएन प्रधान कुमारडुंगी डिग्री कॉलेज
डॉ एके ठाकुर जगन्नाथपुर डिग्री कॉलेज
डॉ आरके सिंह मनोहरपुर डिग्री कॉलेज
जगन्नाथपुर, कुमारडुंगी व मनोहरपुर में प्रभारी प्रिंसिपलों का नाम तय हो गया है. अभी तक अधिसूचना जारी नहीं हुई है. दो दिनों के अंदर प्रभारियों की अधिसूचना जारी की जायेगी. सभी वरिष्ठ शिक्षकों को मौका दिया गया है.
– डॉ रंजीत सिंह, प्रतिकुलपति, कोल्हान विवि

Next Article

Exit mobile version