ड्रॉप आउट रोकने को प्रयास कार्यक्रम चलाने पर बल
चाईबासा : चाईबासा के अमला टोला स्थित नगरपालिका बांग्ला मध्य विद्यालय में चल रहे आठ दिवसीय बुनियाद प्लस प्रशिक्षण के पांचवें दिन शिक्षक-शिक्षिकाओं को विद्यालय में शैक्षणिक माहौल तैयार करने का तरीका बताया गया. प्रोजेक्टर के माध्यम से शिक्षकों को समझाया गया. बीपीओ जयपाल जामुदा ने बच्चों के ड्रॉप आउट रोकने को प्रयास कार्यक्रम चलाने, […]
चाईबासा : चाईबासा के अमला टोला स्थित नगरपालिका बांग्ला मध्य विद्यालय में चल रहे आठ दिवसीय बुनियाद प्लस प्रशिक्षण के पांचवें दिन शिक्षक-शिक्षिकाओं को विद्यालय में शैक्षणिक माहौल तैयार करने का तरीका बताया गया. प्रोजेक्टर के माध्यम से शिक्षकों को समझाया गया. बीपीओ जयपाल जामुदा ने बच्चों के ड्रॉप आउट रोकने को प्रयास कार्यक्रम चलाने, सांस्कृतिक कार्यक्रम करने के बारे में बताया गया. बच्चों के व्यक्तित्व विकास के लिए बाल संसद का गठन व इनके कार्यकलापों से विद्यालय के परिवेश में प्रभावी परिणामों को दर्शाया गया.
वहीं विद्यालय की साफ-सफाई व बच्चों में नैतिक आदत डालने व बच्चों की नियमित उपस्थिति के लिए समुदाय व जनप्रतिनिधियों की भागीदारी से संबंधित वीडियो दिखाकर शिक्षकों को अपने विद्यालय में लागू करने के लिए प्रेरित किया गया. गरीब बेसहारा बच्चों को पंख कार्यक्रम के तहत विद्यालय में नामांकित करने पर बल देने को कहा गया.
मौके पर अनंतलाल विश्वकर्मा, उदय सिंह, आशुतोष सिन्हा, संगीता सावैयां, शीला पुरती, संध्यारानी तोपनो, मालती सिंकु, दयंती कुंकल, सुरेश सुरिन, सुरेन्द्र पुरती, मो मंजूर, ओमप्रकाश गुप्ता, रंजीता सिंह, पुष्पिका तोपनो, सुखमती देवगम, मनोज शर्मा, लेखा सिंह, कृष्णा कच्छप आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थीं.