profilePicture

उपायुक्त ने आइटीआइ संस्थान से छात्रों को दिलाया प्रमाण पत्र

चाईबासा : रिजनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नीकल एजुकेशन आइटीआइ चक्रधरपुर के छात्रों ने जनता दरबार में डीसी के समक्ष संस्थान द्वारा प्रमाण पत्र नहीं देने की शिकायत की थी. छात्रों की शिकायत पर डीसी अरवा राजकमल ने एनइपी डायरेक्टर को छात्रों का प्रमाण पत्र आइटीआइ संस्थान से दिलवाने का आदेश दिया. डीसी के आदेश पर एनइपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2017 6:13 AM

चाईबासा : रिजनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नीकल एजुकेशन आइटीआइ चक्रधरपुर के छात्रों ने जनता दरबार में डीसी के समक्ष संस्थान द्वारा प्रमाण पत्र नहीं देने की शिकायत की थी. छात्रों की शिकायत पर डीसी अरवा राजकमल ने एनइपी डायरेक्टर को छात्रों का प्रमाण पत्र आइटीआइ संस्थान से दिलवाने का आदेश दिया. डीसी के आदेश पर एनइपी डायरेक्टर ने 194 आइटीआइ छात्रों का प्रमाण पत्र संस्थान से ले लिया है. उक्त संस्थान के छात्र अपने प्रखंड के संबंधित बीडीओ से प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं. उक्त संस्थान से कुल 246 में से 216 छात्र उतीर्ण हुए थे. 22 को नौकरी लग गयी है.

चक्रधरपुर आइटीआइ के छात्रों ने प्रमाण पत्र नहीं मिलने की शिकायत की थी
रघुनाथ बना चैंपियन प्रिया दूसरे स्थान पर

Next Article

Exit mobile version