तीन डिग्री कॉलेज में नये सत्र से पढ़ाई, प्राचार्य तय
प्रो आरके सिंह, प्रो केएन प्रधान व प्रो एके ठाकुर बने प्रभारी प्राचार्य कोल्हान विश्वविद्यालय ने जारी की अधिसूचना चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय ने प्रस्तावित पांच में से तीन डिग्री कॉलेज के लिए प्रभारी प्राचार्यों की नियुक्ति कर दी है. विश्वविद्यालय की ओर से गुरुवार को प्रभारी प्राचार्यों की नियुक्ति से संबंधित अधिसूचना जारी कर […]
प्रो आरके सिंह, प्रो केएन प्रधान व प्रो एके ठाकुर बने प्रभारी प्राचार्य
कोल्हान विश्वविद्यालय ने जारी की अधिसूचना
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय ने प्रस्तावित पांच में से तीन डिग्री कॉलेज के लिए प्रभारी प्राचार्यों की नियुक्ति कर दी है. विश्वविद्यालय की ओर से गुरुवार को प्रभारी प्राचार्यों की नियुक्ति से संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गयी. इसके साथ ही तीनों कॉलेजों का अस्तित्व में आना तय हो गया है. इनमें मनोहरपुर डिग्री कॉलेज, जगन्नाथपुर डिग्री कॉलेज और मझगांव में कुमारडुंगी डिग्री कॉलेज शामिल है. टाटा कॉलेज के प्रो आरके सिंह को मनोहरपुर, डॉ केएन प्रधान को जगन्नाथपुर और जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज के डॉ एके ठाकुर को कुमारडुंगी डिग्री कॉलेज का प्रभारी प्राचार्य नियुक्त किया गया है.
कोर्स व एडमिशन पर निर्णय आज एक्जाम बोर्ड मीटिंग में संभव : विश्वविद्यालय में शुक्रवार को एक्जामिनेशन बोर्ड की बैठक बुलाई गयी है. विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर सह प्रवक्ता डॉ अशोक झा ने बताया कि इन कॉलेजों में चलाये जाने वाले कोर्स और एडमिशन प्रक्रिया आरंभ करने पर बोर्ड की बैठक में निर्णय लिया जायेगा. इसके अलावा परीक्षा से संबंधित विभिन्न एजेंडे पर विचार-विमर्श किया जाना है.
कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं को नामांकन में प्राथमिकता : डॉ झा ने बताया कि तीनों नये डिग्री कॉलेजों में संबंधित प्रखंड स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों से पासआउट छात्राओं को प्राथमिकता दी जायेगी. इसके अलावा प्रखंड के अन्य छात्र-छात्राओं का भी दाखिला लिया जायेगा.
ऑफलाइन होगा नामांकन
तीनों नये डिग्री कॉलेजों में पहले सत्र में ऑफलाइन के तहत नामांकन होगा़ विद्यार्थी संबंधित कॉलेज पहुंचकर आवेदन हासिल कर सकते है़ं पहले सत्र में आर्ट्स व कॉमर्स के विद्यार्थियों का नामांकन लिया जायेगा़ सभी नये डिग्री कॉलेज अस्थायी भवन में ही फिलहाल पढ़ाई होगी़ नये भवन बनने के बाद वहां शिफ्ट कर दिया जायेगा़
तीनों नये डिग्री कॉलेज के प्रभारी प्रिंसिपलों की अधिसूचना जारी कर दी गयी है़ सबों को जिम्मेदारी सौंपी गयी़ कॉलेज पहुंचकर अपना योगदान कर नामांकन की प्रक्रिया को आरंभ कर दें.
– डॉ शुक्ला महंती, कुलपति, कोल्हान विवि