बड़बिल-नालदा सड़क का निर्माण जल्द होगा
जोड़ा. योजना बोर्ड बैठक में कई योजनाओं पर विचार बिलाइपदा-नोवामुंडी में भी बनेगी सड़क बैठक में नहीं पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, लगी फटकार बड़बिल : जोड़ा प्रखंड में शुक्रवार को जिला योजना बोर्ड की समीक्षा बैठक आयोजित हुई, जिसमें जिला में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की गयी. बैठक में मुख्य रूप से […]
जोड़ा. योजना बोर्ड बैठक में कई योजनाओं पर विचार
बिलाइपदा-नोवामुंडी में भी बनेगी सड़क
बैठक में नहीं पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, लगी फटकार
बड़बिल : जोड़ा प्रखंड में शुक्रवार को जिला योजना बोर्ड की समीक्षा बैठक आयोजित हुई, जिसमें जिला में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की गयी. बैठक में मुख्य रूप से डिस्ट्रिक्ट प्लानिंग कमिटी के चेयरमैन सह पटना विधायक हृषिकेश नायक उपस्थित थे. उनके साथ जोड़ा बीडीओ व बड़बिल तहसीलदार अरुण कुमार मल्लिक के आलावा जोड़ा प्रखंड के अध्यक्ष,उपाध्यक्ष,जोड़ा तथा बड़बिल नगरपालिका के अध्यक्ष एवं सभी विभागीय अधिकरियों के साथ क्षेत्र की सभी खनिज कंपनियों के सीएसआर विभाग के अधिकारी उपस्थित थे. बैठक में शिक्षा,स्वास्थ्य एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर चर्चा की गयी.
बैठक में स्वास्थ्य विभाग का कोई अधिकारी उपस्थित नहीं था. बताया गया कि कर्मचारी विभाग की ओर से चल रहे मच्छरदानी वितरण में लगे हैं. इस पर संबंधित अधिकारियों को फटकार लगायी. बैठक में पीडब्ल्यूडी ने क्षेत्र में सड़कों की स्थिति पर बताया गया कि जोड़ा-राणासाईंघाटी से बामबारी तक जल्द ही फ्लाइओवर बनाने का काम शरू हो जायेगा, जिससे जोड़ा शहर में जाम की समस्या हमेशा के लिए समाप्त हो जाएगी. दूसरी ओर बड़बिल बाटा छक्की से नालदा तक सड़क का नर्मिाण भी कराया जायेगा, जो महतो बस्ती होते हुए काराखेंड्रा जायेगी. बिलाइपदा से नोवामुंडी तक भी फोरलेन सड़क के लिए 26.79 करोड़ रुपये आवंटित होने की बात बतायी गयी, जिसके टेंडर की प्रक्रिया चल रही है. बैठक में उपस्थित कंपनी के अधिकारियों से उनके सीएसआर के तहत किये गये कार्यों की जानकारी ली गयी.