शिक्षकों ने जाना गणनाओं का गतिविधि आधारित तरीका
चाईबासा : आमला टोला स्थित नगरपालिका बांग्ला मध्य विद्यालय में आयोजित बुनियाद प्लस प्रशिक्षण के सातवें दिन शिक्षक-शिक्षिकाओं ने कक्षा तीन से पांच तक के बच्चों को गणित की संक्रियाओं, जोड़, घटाव, गुणा व भाग का गतिविधियों के आधार पर तरीका सीखा. प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन की प्रशिक्षक ज्ञान्ती आल्डा व विकास कुमार ने बताया कि […]
चाईबासा : आमला टोला स्थित नगरपालिका बांग्ला मध्य विद्यालय में आयोजित बुनियाद प्लस प्रशिक्षण के सातवें दिन शिक्षक-शिक्षिकाओं ने कक्षा तीन से पांच तक के बच्चों को गणित की संक्रियाओं, जोड़, घटाव, गुणा व भाग का गतिविधियों के आधार पर तरीका सीखा. प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन की प्रशिक्षक ज्ञान्ती आल्डा व विकास कुमार ने बताया कि बच्चों को गणित सिखाने के दौरान कई शिक्षण सामग्रियां (टीएलएम) का प्रयोग कर सकते हैं.
प्रशिक्षण में शिक्षक-शिक्षिकाओं ने गणित सिखाने के तरीके अपने अनुभव के आधार पर अपने साथी प्रशिक्षुओं को बताया. इसके अलावा भिन्न व ज्यामिति की आकृतियों को बच्चों के बीच रखने की विधि व अवधारणा स्पष्ट करने के तरीके बताये गये. शिक्षकों ने बच्चों को गणित के शाब्दिक सवाल, मापन आदि की पहचान की विधि सीखी. साथ ही, संख्याओं से परिचय कराने के लिए बंडल तीली के उपयोग करने का तरीका बताया गया.
प्रशिक्षण में बच्चों के बौद्धिक विकास के चार चरण सेंसरीमोटर, प्री-ऑपरेशनल, कंक्रीट चरण और फॉर्मल ऑपरेशनल चरण के बारे में विस्तार से बताया गया. बताया गया कि बच्चे उम्रानुसार अपना बौद्धिक विकास कर सकते हैं. लिहाजा बच्चों को उनके उम्रानुसार ही शैक्षणिक माहौल प्रदान करने की आवश्यकता है. प्रशिक्षण में उदय कुमार सिंह, अनंतलाल विश्वकर्मा, आशुतोष सिन्हा, कृष्णा कच्छप, संयुक्ता कुमारी, अगस्ती कालुंडिया, सुरेंद्र पुरती, सुखमती देवगम आदि ने समूह में गणित सिखाने के तरीके पर प्रस्तुति दी.