ओड़िशा के अधेड़ यात्री की सारंडा पैसेंजर ट्रेन में मौत
मोबाइल नंबर से हुई मृतक की पहचान चक्रधरपुर : सारंडा पैसेंजर ट्रेन में सफर कर रहे ओड़िशा के टीएफ कॉलेज बरगढ़ निवासी स्व बलदेव राऊत के पुत्र विश्वनाथ राऊत (55) की मौत हो गयी. ट्रेन के चक्रधरपुर पहुंचने पर जीआरपी ने यात्री के शव को कब्जे में ले लिया. साथ ही चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल पोस्टमार्टम […]
मोबाइल नंबर से हुई मृतक की पहचान
चक्रधरपुर : सारंडा पैसेंजर ट्रेन में सफर कर रहे ओड़िशा के टीएफ कॉलेज बरगढ़ निवासी स्व बलदेव राऊत के पुत्र विश्वनाथ राऊत (55) की मौत हो गयी. ट्रेन के चक्रधरपुर पहुंचने पर जीआरपी ने यात्री के शव को कब्जे में ले लिया. साथ ही चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना गुरुवार रात करीब 8.30 बजे की है. सारंडा पैसेंजर ट्रेन में यात्री विश्वनाथ राऊत सफर कर रहा था. इस दौरान उनकी मौत हो गयी. ट्रेन के चक्रधरपुर पहुंचने के बाद गाड़ी को यार्ड भेजा गया.
तभी पैसेंजर ट्रेन के डिब्बा में पड़े यात्री पर रेलकर्मियों की नजर पड़ी. सूचना पाकर रेल चिकित्सक स्टेशन पहुंचे. जांचोपरांत यात्री को मृत घोषित कर दिया. जीआरपी को मृतक के जेब से एक कागज का टुकड़ा मिला, जिसमें दर्जनों मोबाइल नंबर थे. इन नंबरों के जरिये जीआरपी ने मृतक के परिजनों तक संपर्क किया. वॉडशॉप से परिजनों को फोटो भेजा गया. इससे मृतक की पहचान हो सकी. मृतक के भाई लक्ष्मी नारायण राऊत के मुताबिक विश्वनाथ राऊत हृदय रोग से पीड़ित था. उनकी दो पत्नियां है, पहली पत्नी त्रिवेणी राऊत से तीन लड़की व एक लड़का है. वह कबाड़ी का काम करता था. दूसरी पत्नी बीमार है. इससे वे लंबे समय से तनावग्रस्त चल रहे थे.