सिग्नल तोड़ 20 किमी दौड़ी मालगाड़ी, चालक सस्पेंड

राउरकेला के चालक सीआर पंडा सस्पेंड टुनिया में मालगाड़ी के सिग्नल तोड़ने का मामला घटना 26 जुलाई है चक्रधरपुर : गोइलकेरा-सोनुवा रेलखंड के टुनिया में सिग्नल तोड़ने वाले मालगाड़ी के चालक राउरकेला के सीआर पंडा को सस्पेंड कर दिया गया है. डीइइ (ओपी) के आदेश पर राउरकेला के टीएफआर ने उक्त कार्रवाई की है. मामले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2017 4:36 AM

राउरकेला के चालक सीआर पंडा सस्पेंड

टुनिया में मालगाड़ी के सिग्नल तोड़ने का मामला
घटना 26 जुलाई है
चक्रधरपुर : गोइलकेरा-सोनुवा रेलखंड के टुनिया में सिग्नल तोड़ने वाले मालगाड़ी के चालक राउरकेला के सीआर पंडा को सस्पेंड कर दिया गया है. डीइइ (ओपी) के आदेश पर राउरकेला के टीएफआर ने उक्त कार्रवाई की है. मामले में अभी भी उच्चस्तरीय जांच जारी है. सिग्नल तोड़ने की घटना के बाद से मालगाड़ी चक्रधरपुर में है. मालूम हो कि बुधवार को गोइलकेरा-सोनुवा रेलखंड के टुनिया स्टेशन पर मालगाड़ी के चालक द्वारा सिग्नल तोड़ा गया था. रेलवे के लिए सिग्नल तोड़ना एक गंभीर मामला है. घटना के अनुसंधान में उच्चस्तरीय कमेटी जुटी हुई है. रेल चालक समेत संबंधित विभागों का रिपोर्ट लिया जा रहा है. मालूम हो कि मालगाड़ी के सिग्नल तोड़ने के मामले में रेल चालक के साथ-साथ स्टेशन मास्टर जांच के दायरे में हैं.
सिग्नल तोड़ने के 20 किमी तक मालगाड़ी दौड़ती रही. इसे रोकने के लिए स्टेशन मास्टर की अहम भूमिका होती है, ओएचइ पावर कट करने या सूचना के जरिये रोकने का प्रयास होता है. इस मामले में यह प्रयास कितना कारगार साबित हुआ. इस तमाम पहलुओं पर जांच हो रही है.

Next Article

Exit mobile version