7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिविर से बिना जांच कराये लौटना पड़ा दिव्यांगों को

दिव्यांगता जांच शिविर में नहीं पहुंचे अधिकारी, चिकित्सक चाईबासा : झारखंड विकलांग संस्थान, जमशेदपुर की ओर से शुक्रवार को चाईबासा पिल्लई हॉल में आयोजित दिव्यांगता जागरुकता सह जांच शिविर संबंधित पदाधिकारियों एवं चिकित्सकों के नहीं पहुंचने के कारण असफल रहा. ज्ञात हो कि शिविर में जांच कराने के लिए पश्चिमी सिंहभूम के सोनुवा, मनोहरपुर, चक्रधरपुर, […]

दिव्यांगता जांच शिविर में नहीं पहुंचे अधिकारी, चिकित्सक

चाईबासा : झारखंड विकलांग संस्थान, जमशेदपुर की ओर से शुक्रवार को चाईबासा पिल्लई हॉल में आयोजित दिव्यांगता जागरुकता सह जांच शिविर संबंधित पदाधिकारियों एवं चिकित्सकों के नहीं पहुंचने के कारण असफल रहा. ज्ञात हो कि शिविर में जांच कराने के लिए पश्चिमी सिंहभूम के सोनुवा, मनोहरपुर, चक्रधरपुर, बंदगांव, गोइलकेरा, किरीबुरू, नोवामुंडी, तांतनगर, मझगांव, मंझारी, कुमारडुंगी, खूंटपानी, झींकपानी समेत सभी प्रखंडों के अलावा सरायकेला- खरसांवा के विभिन्न प्रखंडों से काफी संख्या में दिव्यांग पहुंचे थे. लेकिन शिविर में न तो आयोजन समिति का कोई पदाधिकारी पहुंचा और न ही कोई चिकित्सक.
सभी दिव्यांग पिल्लई हॉल के पास चिकित्सक और आयोजन समिति के पदाधिकारियों के आने का इंतजार करते रहे. अंतत: किसी के नहीं पहुंचने पर वे निराश हो आयोजकों को कोसते हुए वापस लौट गये. दिव्यांग सुबह आठ बजे से पिल्लई हॉल में पहुंचने लगे थे, जिनमें से कई दूर-दराज के इलाकों से पहुंचे थे. पुलिस प्रशासन की ओर से भी इसके लिए पिल्लई हॉल में सुरक्षा के लिए जवानों को तैनात किया गया था.
सोनुवा से बस पकड़ कर जांच कराने आये थे. दो बजे तक पिल्लई हॉल में चिकित्सकों के आने का इंतजार करते रहे, लेकिन कोई नहीं आया. सोनुवा से चाईबासा आने व जाने में 100 रुपये खर्च हुए.
चंदन नायक विक्रमपुर, सोनुवा
झारखंड विकलांग संस्थान ने यह गलत किया है. यदि शिविर स्थगित था तो अखबार के माध्यम से इसकी सूचना दी जा सकती थी. शिविर में आने के लिए सुबह साढ़े चार बजे जगे थे. ट्रेन से 8 बजे बजे चाईबासा पहुंचे. अखबारों में जांच शिविर की तिथि देखकर आये थे.
पारसनाथ प्रसाद, बड़ाजामदा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें