विकास कार्यों को ईमानदारी से पूरा करायें : उपप्रमुख
उपप्रमुख संजय बारिक ने पट्टाजैंत पंचायत की योजनाएं देखीप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी […]
उपप्रमुख संजय बारिक ने पट्टाजैंत पंचायत की योजनाएं देखी
जगन्नाथपुर : जगन्नाथपुर उपप्रमुख संजय बारिक ने शुक्रवार को जगन्नाथपुर प्रखंड की पट्टाजैंत पंचायत में विकास कार्यों की स्थिति देखी. श्री बारिक ने पंचायत सेवक व रोजगार सेवकों को कहा कि विकास कार्य ईमानदारी से करें. किसी प्रकार की शिकायत मिली, तो कार्रवाई में देर नहीं लगेगी. उन्होंने पंचायत भवन में ग्रामीणों के साथ मिलकर समस्याओं की जानकारी ली. ग्रामीणों ने कहा कि पेंशन व जाति, आय, मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने में काफी समय लग रहा है.
उपप्रमुख बारिक ने पंचायत सेवक कोलाई बानरा व रोजगार सेवक को निर्देश दिया कि ग्रामीणों को प्रखंड का चक्कर न लगाना पड़े. इसके लिए पंचायत भवन में प्रतिदिन बैठें. मौके पर पट्टाजैंत मुखिया राई भूमिज, सियालजोड़ा मुखिया राजकुमार बानरा सहित अन्य उपस्थित थे.