14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस ने दुकानदारों पर बरसाये डंडे, बंद हुईं मीना बाजार की दुकानें

चाईबासा : मीना बाजार में उचक्कों ने उड़ाया वीआइपी की पत्नी का पर्स चाईबासा : चाईबासा गांधी मैदान में लगे मीना बाजार में उचक्कों ने चाईबासा के एक वीआइपी की पत्नी का पर्स चोरी कर लिया. घटना शनिवार अपराह्न साढ़े तीन- चार बजे की है. वह शनिवार को बच्चों के साथ मीना बाजार गयीं थीं. […]

चाईबासा : मीना बाजार में उचक्कों ने उड़ाया वीआइपी की पत्नी का पर्स

चाईबासा : चाईबासा गांधी मैदान में लगे मीना बाजार में उचक्कों ने चाईबासा के एक वीआइपी की पत्नी का पर्स चोरी कर लिया. घटना शनिवार अपराह्न साढ़े तीन- चार बजे की है. वह शनिवार को बच्चों के साथ मीना बाजार गयीं थीं. पर्स उन्होंने हाथ में पकड़ा था, तभी उचक्कों ने झपट्टा मारकर उनके हाथ से पर्स लूट लिया और फरार हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पदाधिकारी मीना बाजार पहुंचे और घटना की जानकारी ली. इसके बाद पुलिस ने दुकानदारों से पूछताछ की.
संतोषजनक जवाब नहीं देने पर पुलिस कर्मियों ने दुकानदारों की पिटाई कर दी, जिससे एक दुकानदार अरविंद कुमार जख्मी हो गया. दुकानदारों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. दूसरी ओर पुलिसिया पिटाई से नाराज मीना बाजार के दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं तथा पुलिस के विरुद्ध नाराजगी जतायी. दुकानदारों ने कहा कि दुकानदारों के साथ बेवजह मारपीट की गयी.
तीन दिन पहले मीना बाजार के पास से एक स्कूटी की चोरी हो गयी थी, शाम को मीना बाजार में आये दिन शरारती तत्वों द्वारा महिलाओं व युवतियों के साथ छेड़छाड़ की जाती है. विदित हो कि गांधी मैदान में एक महीने तक मीना बाजार लगता है.
चंपुआ बस ऑनर्स एसो. के सचिव व उपाध्यक्ष गिरफ्तारजोड़ा.
दोनों पर भुवनेश्वर जाने वाली रात्रि बसों के कंडेक्टरों से मारपीट और नकद 58 रुपये लूटने का आरोप
गिरफ्तार रंजीत भंजदेव बस का मालिक व जोड़ा के वार्ड-12 का है पार्षद
बड़बिल : चंपुआ बस ऑनर एसोसिएशन के संयुक्त सचिव रंजीत भंजदेव उर्फ राणा एवं उपाध्यक्ष भोलेनाथ महतो को जोड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. जानकारी के अनुसार दोनों पर स्वस्तिक बस के कंडक्टर देवदत्ता साहू ने एक अन्य बस के कंडक्टर गोदाधर बहेरा से 58 हजार रुपये लुटने एवं बड़बिल से भुवनेश्वर जाने वाली रात्रि बसों के कंडक्टरों से मारपीट करने के खिलाफ जोड़ा थाना में शुक्रवार को मामला दर्ज कराया है.
पुलिस के अनुसार गुरुवार रात जोड़ा बस स्टैंड पर राणा व भोलेनाथ महतो नशे में धुत होकर बड़बिल से जोड़ा पहुंची नाइट कोच के सभी कंडक्टरों की बारी-बारी से पिटाई की और इसी दौरान स्वस्तिक बस के कंडक्टर गोदाधर बहेरा की जेब से 58 हजार 9 सौ रुपये निकाल लिए. अगली सुबह शुक्रवार को स्वस्तिक बस के कंडेक्टर देवदत्ता अन्य बसों के कंडेक्टरों संग थाना पहुंचे और दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. रंजीत भंजदेव जोड़ा नगरपालिका के वार्ड संख्या 12 के पार्षद भी है.
दूसरी तरफ राणा ने कहा कि जोड़ा बस स्टैंड से एसोसिएशन के लिए एक न्यूनतम शुल्क हर बस से ली जाती है और हमारे सारे बस भी वो शुल्क अदा करते हैं. पर नाइट कोच के कंडक्टर अपने मालिक को हिसाब में हमेशा उस शुल्क को बड़ा कर दिखाते थे. हमेशा बस मालिक संघ की बैठक में जोड़ा बस स्टैंड के खिलाफ झूटी बात कही गयी. साथ ही नाइट कोच में यात्रियों से मनमाना किराया वसूला जाता है. इसे लेकर गुरुवार रात उन्हें समझाने गये थे. किसी से कोई पैसे नहीं लूटे गये हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel