आजा नचले… पर नन्हे-मुन्ने ने मन मोहा

संत जेवियर्स इंगलिश स्कूल में सोलो डांस प्रतियोगिता चक्रधरपुर : शनिवार को संत जेवियर्स इंगलिश स्कूल में सोलो डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ स्कूल के प्राचार्य फादर जॉनी पी देवसिया, उप प्राचार्या सिस्टर टेसी से संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. प्रतियोगिता के दौरान सब जूनियर ग्रुप (वर्ग 1 से 3) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2017 5:50 AM

संत जेवियर्स इंगलिश स्कूल में सोलो डांस प्रतियोगिता

चक्रधरपुर : शनिवार को संत जेवियर्स इंगलिश स्कूल में सोलो डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ स्कूल के प्राचार्य फादर जॉनी पी देवसिया, उप प्राचार्या सिस्टर टेसी से संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. प्रतियोगिता के दौरान सब जूनियर ग्रुप (वर्ग 1 से 3) के बच्चों ने आजा नचले, हम्मा-हम्मा, चीटियां कलाइयां गीत पर सोलो डांस किया. जबकि जूनियर ग्रुप (वर्ग 4 से 6) के बच्चों ने वो कृष्णा है, पिंगा पोरी, हवा हवाई एवं सीनियर ग्रुप के बच्चों ने लव लेटर,
हंसी बन जा, डिंग डांग गीत पर मनमोहन नृत्य किया. इसमें सीनियर ग्रुप में खुशी थापा, राज गुंदवा, कोमल सामंत, जूनियर ग्रुप में श्रुति प्रसाद, खुशी शाह, प्राची खिरवाल, सब जूनियर ग्रुप में मैत्री बसख, आयुषी झुनझुनवाला, स्नेहा प्रियदर्शनी क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया. सभी सफल प्रतिभागियों को प्राचार्य फादर श्री देवसिया ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया. प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका डांस शिक्षिका झिमली चटर्जी, गोल्डी सिंह व सिमरन ने निभायी.

Next Article

Exit mobile version