किरीबुरू : गार्डवाल गिरने से पुल क्षतिग्रस्त
बीच में हो गया छेद, नहीं बना तो टूट जायेगा पुल कोयना नदी पर बने तितलीघाट पुल पर दुर्घटना की आशंका बढ़ी किरीबुरू : किरीबुरू-छोटानागरा-मनोहरपुर मुख्य मार्ग पर तितलीघाट के पास कोयना नदी पर बने पुल का गार्डवाल गिर जाने से पुल के बीच में छेद हो गया है तथा गड्ढे बन गये हैं. इससे […]
बीच में हो गया छेद, नहीं बना तो टूट जायेगा पुल
कोयना नदी पर बने तितलीघाट पुल पर दुर्घटना की आशंका बढ़ी
किरीबुरू : किरीबुरू-छोटानागरा-मनोहरपुर मुख्य मार्ग पर तितलीघाट के पास कोयना नदी पर बने पुल का गार्डवाल गिर जाने से पुल के बीच में छेद हो गया है तथा गड्ढे बन गये हैं. इससे दुर्घटना की आशंका बनी हुई है. पुल से भारी व बड़े वाहनों को गुजरने में दिक्कत हो रही है. किरीबुरू, बड़ाजामदा एवं बड़बिल आदि क्षेत्रों के लोगों को मनोहरपुर या राउरकेला से जोड़ने का यह एक मुख्य मार्ग है, जिसकी शीघ्र मरम्मत नहीं होन पर पुल टूट सकता है, जिससे पुल से आवागमन पूरी तरह बंद हो जायेगा. पुल का निरीक्षण करने पहुंचे छोटानागरा थाना प्रभारी सत्यवीर सिंह ने खुद क्षतिग्रस्त भाग को पत्थर से घेर दिया.
हो सकता है बड़ा हादसा : थाना प्रभारी
थाना प्रभारी सत्यवीर सिंह ने पुल की शीघ्र मरम्मत कराये जाने की जरूरत बताते हुए कहा है कि अगर पुल की मरम्मत शीघ्र नहीं होगा तो, बड़ा हादसा हो सकता है.