बजाय हेस्सा हत्याकांड में मुचिया को उम्रकैद

अपर जिला व सत्र न्यायाधीश द्वितीय की अदालत में सुनवाई चाईबासा : टोंटो थानांतर्गत हेस्सा सुरनियां गांव के बजाय हेस्सा हत्याकांड की सुनवाई सोमवार को अपर जिला व सत्र न्यायाधीश द्वितीय रमाकांत मिश्रा की अदालत ने की. कोर्ट ने आरोपी मुचिया हेस्सा को दोषी करार देकर आजीवन कारावास की सजा सुनायी. इस संबंध में पत्नी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2017 4:33 AM

अपर जिला व सत्र न्यायाधीश द्वितीय की अदालत में सुनवाई

चाईबासा : टोंटो थानांतर्गत हेस्सा सुरनियां गांव के बजाय हेस्सा हत्याकांड की सुनवाई सोमवार को अपर जिला व सत्र न्यायाधीश द्वितीय रमाकांत मिश्रा की अदालत ने की. कोर्ट ने आरोपी मुचिया हेस्सा को दोषी करार देकर आजीवन कारावास की सजा सुनायी. इस संबंध में पत्नी जानो हेस्सा के बयान पर 12 जून 2016 को थाने में मामला हुआ था. दर्ज मामले के अनुसार बजाय हेस्सा मेला देखने गया था. वह रातभर वापस नहीं लौटा. सुबह गांव के मोरन हेस्सा ने जानो को जानकारी दी कि मेला में मुचिया हेस्सा और सामु हेस्सा एक साथ थे. दो दिन बात पता चला कि देलाइबुरू जंगल में एक व्यक्ति की लाश पड़ी है. जानो ने शव की पहचान बजाय के रूप में की.

Next Article

Exit mobile version