ट्रैक्टर से दब कर चालक की मौत

आनंदपुर. खेत जोतने के दौरान कीचड़ में फंसे ट्रैक्टर को निकालने में हुई घटना आनंदपुर : आनंदपुर थाना अंतर्गत बिंजू पंचायत के बोड़ेता गांव में खेत जोतने के क्रम में ट्रैक्टर पलटने से चालक बालेश्वर केरकेट्टा (30) की मौत हो गयी. घटना सोमवार शाम करीब साढ़े छह बजे की है. इस संबंध में ग्रामीणों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2017 9:12 AM
आनंदपुर. खेत जोतने के दौरान कीचड़ में फंसे ट्रैक्टर को निकालने में हुई घटना
आनंदपुर : आनंदपुर थाना अंतर्गत बिंजू पंचायत के बोड़ेता गांव में खेत जोतने के क्रम में ट्रैक्टर पलटने से चालक बालेश्वर केरकेट्टा (30) की मौत हो गयी. घटना सोमवार शाम करीब साढ़े छह बजे की है. इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार शाम बोड़ेता के लकड़ा टोला का बालेश्वर घर के नजदीक ही बिचा केरकेट्टा का खेत जोत रहा था.
खेत के आधे भाग में रोपनी का भी काम चल रहा था. इसी क्रम में ट्रैक्टर कीचड़ में फंस गया. बालेश्वर ने ट्रैक्टर में लगे हल को अलग कर दिया और फिर ट्रैक्टर निकालने का प्रयास करने लगा.
इससे ट्रैक्टर के आगे का हिस्सा बार-बार उठ जा रहा था. इस बीच शाम होने पर वहां मौजूद ग्रामीणों ने उसे मना किया, लेकिन बालेश्वर नहीं माना. इसी बीच ट्रैक्टर पलट गया, जिसके कारण बालेश्वर ट्रैक्टर के नीचे कीचड़ में पूरी तरह से डूब गया. घटना की जानकारी होने पर मुखिया सिलविया सुरीन एवं पंसस भेलेंटिन तोपनो ने रात करीब 9 बजे आनंदपुर थाना में इसकी सूचना दी.
पुलिस ने मंगलवार सुबह जेसीबी मंगा कर ट्रैक्टर सीधा कर शव को खेत से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बालेश्वर के पिता गोम्हा केरकेट्टा ने बताया कि बालेश्वर तिर्की पिछले पांच साल से ट्रेक्टर चला रहा था. सोमवार शाम गाब्रियल तिर्की की ट्रैक्टर से बिचा का खेत जोत रहा था. इसी दौरान उक्त घटना हुई. बालेश्वर की एक दो वर्षीय बेटी है. घटना के बाद से मां एवं पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है.

Next Article

Exit mobile version