Advertisement
ग्रामीणों की मांग पर 100 मीटर सड़क बनायेगी रेलवे : एसडीओ
मालुका में थर्ड लाइन निर्माण के लिए अनुमंडल कार्यालय में हुई बैठक एसडीओ की अध्यक्षता में रेलवे प्रबंधन, ग्रामीणों के बीच हुई बातचीत जगन्नाथपुर. डांगुवापोसी रेलखंड के मालुका स्टेशन तक थर्ड लाइन निर्माण के लिए भूमि विवाद सुलझाने को लेकर मंगलवार को जगन्नाथपुर अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ इश्तियाक अहमद की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें […]
मालुका में थर्ड लाइन निर्माण के लिए अनुमंडल कार्यालय में हुई बैठक
एसडीओ की अध्यक्षता में रेलवे प्रबंधन, ग्रामीणों के बीच हुई बातचीत
जगन्नाथपुर. डांगुवापोसी रेलखंड के मालुका स्टेशन तक थर्ड लाइन निर्माण के लिए भूमि विवाद सुलझाने को लेकर मंगलवार को जगन्नाथपुर अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ इश्तियाक अहमद की अध्यक्षता में बैठक हुई.
इसमें ग्रामीणों ने रेलवे से संबंधित भूमि पर स्थित सड़क स्थानांतरित करने का मामला उठाया. वर्तमान में उक्त सड़क कांटेपाड़ा व अन्य ग्रामीण उपयोग करते हैं. थर्ड लाइन बनने में सड़क बाधा उत्पन्न कर रही है. उक्त सड़क को स्थानांतरित करने का निर्णय लिया गया. कांटेपाड़ा की आंशिक जमीन व रेलवे की शेष जमीन पर 14 फीट चौड़ी 100 मीटर लंबी सड़क का निर्माण रेलवे अपने खर्च पर करेगा. इसकी जानकारी उपायुक्त, अपर उपायुक्त, उप मुख्य अभियंता निर्माण रेलवे दक्षिण पूर्व रेलवे टाटानगर को दी गयी है.
बैठक में अंचलाधिकारी तृप्ति विजया कुजूर, चक्रधरपुर रेल मंडल के उपमुख्य अभियंता एके सामल, सहायक अभियंता अनिल कुमार पुरती, वरीय अनुभाग अभियंता संतोष कुमार, कार्य निर्माण चाईबासा संतोष कुमार, कार्य निर्माण डांगुवापोसी मोतीलाल नायक, सीआई वासुदेव गोप, मनोज नायक व मानकी कमिल केराई सहित अन्य उपस्थित थे.
स्वतंत्रता दिवस की तैयारी बैठक कल
जगन्नाथपुर. स्वत्रंता दिवस की तैयारी बैठक जगन्नाथपुर अनुमंडल कार्यालय में 3 अगस्त की शाम चार बजे होगी. इसमें झंडात्तोलन की समय सारणी तय की जायेगी. सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद पर भी चर्चा होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement