पश्चिमी सिंहभूम में पहले दिन शराब की छह दुकानें खुलीं

उत्पाद अधीक्षक ने संभाला मोरचा, चाईबासा से जैंतगढ़ तक दौरा कर शुरू करायी दुकानें उपभोक्ताओं से अपील, पंजीकृत दुकान से ही खरीदें शराब, कालाबाजारी की दें सूचना जिले में 20 दुकानें होंगी संचालित, जल्द से जल्द उठ जाएंगे सभी दुकानों के शटर चाईबासा :झारखंड सरकार ने मंगलवार से शराब बिक्री शुरू की. उत्पाद विभाग के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2017 9:14 AM
उत्पाद अधीक्षक ने संभाला मोरचा, चाईबासा से जैंतगढ़ तक दौरा कर शुरू करायी दुकानें
उपभोक्ताओं से अपील, पंजीकृत दुकान से ही खरीदें शराब, कालाबाजारी की दें सूचना
जिले में 20 दुकानें होंगी संचालित, जल्द से जल्द उठ जाएंगे सभी दुकानों के शटर
चाईबासा :झारखंड सरकार ने मंगलवार से शराब बिक्री शुरू की. उत्पाद विभाग के अनुसार पहले दिन जिले में छह शराब दुकानें शुरू हुईं. उत्पाद अधीक्षक सुधीर कुमार खुद मोर्चा संभाले हुए थे.
उन्होंने विभिन्न इलाकों का दौरा कर दुकानें शुरू कराई. चाईबासा के टुंगरी व मेरीटोला में सरकारी शराब दुकानें खुल गयी हैं. पूर्व में निजी संचालक दुकानों का संचालन कर रहे था. विभागीय अधिकारियों ने सबसे पहले दुकानों पर लगे नेमप्लेट हटवाया. इसके बाद आवश्यकता के अनुसार दुकानों में स्टॉक की उपलब्धता सुनिश्चित कराई. उत्पाद अधीक्षक ने विभागीय अधिकारियों के साथ दुकानों का निरीक्षण किया.
पहले दिन हमने जिले में 10 दुकानें खोलने का लक्ष्य रखा था. इसमें से देर शाम तक करीब छह दुकानें खोल दी गईं. अगले 24 से 48 घंटे में सभी दुकानें खोल दी जायेंगी. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.
– सुधीर कुमार, उत्पाद अधीक्षक, पश्चिमी सिंहभूम

Next Article

Exit mobile version