5 शिक्षकों का 1 दिन का वेतन कटा, 19 को शो-कॉज

चाईबासा : जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) प्रदीप चौबे ने मंगलवार को एसपीजी मिशन स्कूल में विभिन्न स्कूलों के प्रधानाध्यापकों संग बैठक की. इसमें पुस्तकालय, लैब उपयोग, मानव संसाधन बैंक में शिक्षकों की संख्या बढ़ाने आदि विषयों पर चर्चा की. सौ फीसदी परीक्षा परिणाम देने वाले स्कूलों व उसके शिक्षक को स्कूल ऑफ इ इयर व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2017 9:18 AM
चाईबासा : जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) प्रदीप चौबे ने मंगलवार को एसपीजी मिशन स्कूल में विभिन्न स्कूलों के प्रधानाध्यापकों संग बैठक की. इसमें पुस्तकालय, लैब उपयोग, मानव संसाधन बैंक में शिक्षकों की संख्या बढ़ाने आदि विषयों पर चर्चा की. सौ फीसदी परीक्षा परिणाम देने वाले स्कूलों व उसके शिक्षक को स्कूल ऑफ इ इयर व टीचर ऑफ द इयर पुरस्कार 14 अगस्त देने की घोषणा की. बैठक में अनुपस्थित रहने वाले पांच शिक्षकों के एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया. वहीं रिपोर्ट नहीं सौंपने वाले 19 स्कूलों के शिक्षकों को शो-कॉज किया गया.
आठवीं में होगी बोर्ड परीक्षा, 33 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य : डीइओ ने बताया कि अब आठवीं में बोर्ड परीक्षा होगी. 33 फीसदी उपस्थिति पर बच्चों को अगले कक्षा में प्रोन्नति मिलेगी. कम से कम 33 फीसदी हाजिरी वाले बच्चे ही नौवीं कक्षा में प्रोन्नत होंगे.
इन पांच स्कूलों के शिक्षकों का कटा वेतन
बंदगांव के मध्य विद्यालय कुल्डा, मझगांव के मध्य विद्यालय पोखरिया, हाटगम्हरिया प्रखंड के बुनियादी मध्य कुसमिता, सोनुवा के मध्य वद्यालय पनसुवा, टोंटो के मध्य विद्यालय बांडीजारी के शिक्षक की एक दिन के वेतन की कटौती की गयी है.
इन स्कूलों के शिक्षकों को हुआ शो-कॉज
टेन प्लस टू उच्च विद्यालय कुल्डा, राजकीयकृत उच्च विद्यालय मंझारी, उवि कारिका, उवि सोंगरा, उवि टेबो, उवि टांगर, उवि पोखरिया, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मंझारी, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मनोहरपुर, टेन प्लस टू उच्च विद्यालय छोटानागरा, उवि कुसमिता, उवि कोचड़ा, उवि राखासाई, टेन प्लस टू उच्च विद्यालय चिटिमिटी, उवि दूधबिला, उवि गोविंदपुर, टेन प्लस टू उच्च विद्यालय, उन्डुदा, उवि पुटुंगा के शिक्षक को डीइओ ने शो-कॉज किया है. पांच अगस्त तक जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई होगी.

Next Article

Exit mobile version