Advertisement
दो साल में दूसरी बार धंस गया दो करोड़ का पुल
गुवा से 20 किलोमीटर दूर राइका गांव के पास नदी पर बना है पुल पुल के नीचे बिछायी गयी मिट्टी धंसने के कारण धंस जाता है पुल नक्सली धमकी के बीच सीआरपीएफ ने कैंप लगाकर कराया था निर्माण गुवा : गुवा से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर राईका गांव के पास बना पुल दो […]
गुवा से 20 किलोमीटर दूर राइका गांव के पास नदी पर बना है पुल
पुल के नीचे बिछायी गयी मिट्टी धंसने के कारण धंस जाता है पुल
नक्सली धमकी के बीच सीआरपीएफ ने कैंप लगाकर कराया था निर्माण
गुवा : गुवा से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर राईका गांव के पास बना पुल दो साल में दोबारा धंस गया है. इससे पूर्व में भी बीते साल यह पुल धंस गया था. राइका-लिपुंगा पथ पर वर्ष 2015 में 2 करोड़ 80 हजार रुपये की लागत से पुल का निर्माण किया गया था.
जैसे-जैसे धंसती है मिट्टी, वैसे-वैसे धंसता है पुल : पुल निर्माण की गुणवत्ता में शुरू से ही सवाल उठते रहे हैं. जहां से पुल धंसा है, उसके नीचे मिट्टी डाली गयी है.
बारिश और पुल पर दबाव बढ़ने के कारण जैसे-जैसे मिट्टी बैठती है, वैसे-वैसे पुल धंसने लगता है. मिट्टी डालकर पुल का निर्माण क्यों हुआ है, इस पर सवाल खड़े हो रहे हैं. पुल के दूसरे छोर पर उसके धंसने का क्रम काफी तेज गति से बढ़ रहा है. पुल के दूसरी छोर से पुल पर चढ़ने के लिए पहले पत्थर रखना पड़ता है. उस पत्थर पर से ही मोटरसाइकिल को पार कराया जाता है. भारी वाहन चढ़ने में बहुत कठिनाई होती है.
जंगली क्षेत्र को जगन्नाथपुर व चाईबासा से जोड़ता है पुल : राईका पुल गुवा, ठाकुरा, नुईया गांव से राईका, बेड़ा राईका, कुंद्रीझोर, जेटेया, जगन्नाथपुर, चाईबासा को जोड़ता है.
तत्कालीन डीसी ने पुल की करायी थी जांच
इस पुल के धंसने का मामला बीते साल के अगस्त माह में तत्कालीन उपायुक्त डॉ शांतनु अग्रहरि के समक्ष आया था. डीसी ने तब नोवामुंडी बीडीओ व तकनीकी अधिकारी से पुल की जांच करायी थी. जांच के बाद संवेदक को डीसी ने तलब किया था. संवेदक ने पुल की मरम्मत का उपायुक्त को भरोसा दिया था. इसके बावजूद पुल की स्थिति दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है.
बंदूक की निगहबानी में हुआ था निर्माण
नक्सली इस पुल का निर्माण नहीं होने दे रहे थे. पुल निर्माण प्रशासन के लिए चुनौती थी. इसके बाद सीआरपीएफ को इस पुल निर्माण की कमान दी गयी. सीआरपीएफ ने पुल के दायीं और बायीं ओर कैंप का लगाकर पुल का निर्माण कराया था. बंदूक की निगाहबानी में हुए पुल निर्माण में भी हुई गड़बड़ी ने व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़ा कर दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement