सांप के काटने से पोती की मौत, दादी भरती

नावाडीह गांव में रात में सोते समय दादी व पोती को सांप ने काटा अकोढ़ीगोला : मुड़ियार पंचायत के नावाडीह गांव में सोमवार की रात एक ही परिवार के दो लोगों को सांप ने काट लिया. इसमें अयोध्या राम की 10 वर्षीय बेटी आरती कुमारी की मौत हो गयी और उनकी मां मनमतिया कुंवर का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2017 9:25 AM
नावाडीह गांव में रात में सोते समय दादी व पोती को सांप ने काटा
अकोढ़ीगोला : मुड़ियार पंचायत के नावाडीह गांव में सोमवार की रात एक ही परिवार के दो लोगों को सांप ने काट लिया. इसमें अयोध्या राम की 10 वर्षीय बेटी आरती कुमारी की मौत हो गयी और उनकी मां मनमतिया कुंवर का इलाज नारायण मेडिकल कॉलेज, जमुहार में चल रहा है. यह घटना सोमवार की रात करीब तीन बजे की है. दोनों मिट्टी के घर में सो रही थीं.
घर में करइत (जहरीला) सांप ने पहले दादी को काटा, इसके बाद दादी ने दर्द होने पर पोती को जगाया, तो उसे भी सांप ने काट लिया. इसके बाद घर के लोग जग गये. परिजनों ने सांप को मार डाला और दोनों को इलाज के लिए पीएचसी करकटपुर लेकर पहुंचे. यहां डॉक्टरों ने इंजेक्शन नहीं होने की बात बता कर दोनों को सासाराम रेफर कर दिया. एनएमसीएच में इलाज के लिए ले जाने के दौरान बच्ची की मौत हो गयी. वहीं, महिला का इलाज कराया जा रहा है. इधर, गांव में बच्ची की मौत को लेकर खूब चर्चा हो रही है.
अगर समय पर बच्ची को इंजेक्शन लग गया होता, तो उसकी जान बच सकती थी. डाॅक्टर की लापरवाही के कारण बच्ची की मौत हो गयी. लोगों का कहना है कि पीएचसी में एंटी स्नेक का इंजेक्शन होने के बावजूद बच्ची को नहीं लगाया गया. इलाज में देरी उसकी मौत का कारण बनी. इस संबंध में पीएचसी में तैनात डॉक्टर पिंटू कुमार ने बताया कि दोनों मरीजों की स्थिति नाजुक थी. इसलिए, उन लोगों को सासाराम अस्पताल में रेफर कर दिया.

Next Article

Exit mobile version