ऑनलाइन ग्रीवांस रजिस्टर लागू करे रेलवे
टीम ने दौरा कर कॉलोनी के लोगों से ली समस्याअों की जानकारी वर्षों से क्वार्टराें का रंगरोगन व मरम्मत कार्य नहीं सड़क पर बना दी गयी सेफ्टी टैंक चक्रधरपुर : दपूरे ओबीसी संघ की मंडल कमेटी टीम ने बुधवार को चक्रधरपुर के पोर्टरखोली क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया. संघ के महासचिव कृष्णमोहन प्रसाद के नेतृत्व […]
टीम ने दौरा कर कॉलोनी के लोगों से ली समस्याअों की जानकारी
वर्षों से क्वार्टराें का रंगरोगन व मरम्मत कार्य नहीं
सड़क पर बना दी गयी सेफ्टी टैंक
चक्रधरपुर : दपूरे ओबीसी संघ की मंडल कमेटी टीम ने बुधवार को चक्रधरपुर के पोर्टरखोली क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया. संघ के महासचिव कृष्णमोहन प्रसाद के नेतृत्व में टीम ने कॉलोनी की समस्या से अवगत हुए. इसके बाद कॉलोनी की तमाम समस्याअों को डीआरएम छत्रसाल सिंह के समक्ष रखा गया. श्री प्रसाद ने कहा कि रेलकर्मियों की शिकायत व समस्या के मद्देनजर ऑनलाइन ग्रीवांस रजिस्टर लागू होनी चाहिए. इससे रेलकर्मी ऑनलाइन नाम सहित समस्या दर्ज कर सके. साथ ही उनके निष्पादन पर रेलकर्मी अपना फीडबैक दे सकें. इस प्रक्रिया से समस्याअों का निष्पादन का बेहतर तरीके से हो सकेगा.
साथ ही रेलकर्मियों व अधिकारियों के बीच पारदर्शिता बढ़ेगी. टीम में मंडल निरीक्षण कमेटी में बिहारी सिंह, पीके प्रधान, राजेश कुमार व रंजीत कुमार मौजूद थे.
ओबीसी मंडल कमेटी ने किया पोर्टरखोली का दौरा
आदेश के बाद भी केयर कमेटी ने नहीं ली सुधि
केएम प्रसाद ने कहा कि बोर्ड के आदेश के बावजूद रेलवे कॉलोनी केयर कमेटी ने कभी कॉलोनियों का निरीक्षण कर सुधि नहीं ली. लिहाजा समस्याएं बढ़ गयी हैं. पोटरखोली में नालियों व क्षेत्र की सफाई व्यवस्था ठप है और न ही कूड़ादान की उचित व्यवस्था है. वर्षों से क्वार्टराें का रंगरोगन व मरम्मत कार्य नहीं हुई है. सड़कों की स्थिति भी दयनीय है. श्री प्रसाद ने कृष्ण जन्माष्टमी मेला से पहले पोटरखोली की समस्याएं दूर कर लें. पोटरखोली ब्लॉक संख्या ओ-1 से ओ-4 में सड़क पर सेफ्टी टैंक बनायी गयी है. इसे स्थानांतरित करें. साथ ही इस कार्य की जांच कर उचित कार्रवाई करें. श्री प्रसाद ने गुरुद्वारा के साथ रेलवे एवं परिसीमा क्षेत्र की मापी कर घेराबंदी करायें. इसके अलावा पश्चिमी केबिन समीप बुकिंग काउंटर से आवागमन के लिए एफओबी को प्लेटफॉर्म संख्या एक व दो से जोड़ने, मेला के दौरान संरक्षा जागरुकता अभियान चलाने व प्रकाश की व्यवस्था करने, मेला में लाऊड स्पीकर धीमी आवाज में बजाने की बात कही.