‘नक्सलियों के सफाये का सपना देखने वाले डीजीपी को राज्य से भगायें’
बंदगांव में झारखंड बंद का असर रहा, नहीं चली लंबी दूरी की बसें स्थानीय नीति व सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन का विरोध बंदगांव : भाकपा माओवादी संगठन ने बुधवार रात नाकटी पंचायत के कंकुआ, तेंदा व जोंको में सरकार के खिलाफ बैनर व पोस्टरबाजी की. इससे गांव में दहशत का माहौल है. पोस्टर पर लिखा […]
बंदगांव में झारखंड बंद का असर रहा, नहीं चली लंबी दूरी की बसें
स्थानीय नीति व सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन का विरोध
बंदगांव : भाकपा माओवादी संगठन ने बुधवार रात नाकटी पंचायत के कंकुआ, तेंदा व जोंको में सरकार के खिलाफ बैनर व पोस्टरबाजी की. इससे गांव में दहशत का माहौल है. पोस्टर पर लिखा है खुली आंखों से नक्सलियों के सफाये का सपना देखने वाले झारखंड के डीजीपी डीके पांडे को झारखंड से मार भगाओ. मोदी सरकार के संरक्षण में गोरक्षा के नाम पर हो रही हत्या का कड़ा विरोध करें. पिठोरिया में किसानों की आत्महत्या के जिम्मेदार रघुवर दास सरकार को बरखास्त करें.
झारखंड सरकार की स्थानीय नीति, सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन व देशी-विदेशी पूंजीपतियों के साथ हुए करार का विरोध करें. इसे लेकर गुरुवार (तीन अगस्त) को झारखंड बंद का असर बंदगांव प्रखंड में देखा गया. एनएच-75 ई रांची-चक्रधरपुर मार्ग पर लबीं दूरी के वाहन नहीं चले. वहीं कराईकेला से चक्रधरपुर चलने वाली छोटे वाहन सामान्य दिनों की तरह रहा. लबीं दूरी के वाहन नहीं चलने से दूर दराज के लोगों का आवागमन नहीं हुआ. इससे बाजार काफी प्रभावित रहा.
महादेवसाल व डेरोवां के बीच रेलवे ट्रेक में पोस्टरबाजी
मध्य रात्रि में महादेवसाल व डेरोवां के बीच रेल पटरी के बीचों बीच माओवादी बैनर लगाने की घटना भी घटी. जिसके बाद 18006 डाउन कोरापुट-हावड़ा एक्सप्रेस मनोहरपुर स्टेशन पर 2:40 घंटे खड़ी रही. जबकि 12809 मुंबई-हावड़ा मेल 2:35 घंटे मनोहरपुर स्टेशन पर ही खड़ी रही. कोरापुट एक्सप्रेस मनोहरपुर में 11:19 बजे आयी, लेकिन 1:58 बजे तक यहां खड़ी रही. मेल ट्रेन 12 :03 बजे मनोहरपुर पहुंची, जो 2:38 बजे तक यहां खड़ी रही.